एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने ऋषिकेश छेत्र का भर्मण कर कांवड़ व्यवस्था के देखा
ऋषिकेश हरिद्वार और देहरादून सहित सभी शिव धामों में हज़ारों कांवड़ियों की भीड़ है। जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री कावड़ियों का आदर सत्कार कर उत्तराखंड में अथिति देवो भव : की पैर पखाल कर सम्मान कर रहे है।वहीं जन सेवा करने के के लिए प्रदेश में आये कावड़ भगतों क़ो आने जाने में सुविधा देने के लिए, देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ट्रेफिक को कंट्रोल करते हुए बेहतर व्यवस्था और सुरक्षित यात्रा के लिए कावंड मेले के दौरान उत्तराखंड पुलिस मुस्तैद है।
ड्यूटी के प्रति गंभीरता और ज़मीनी चुनौतियों को समझने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह खुद फील्ड में उतरे और ऋषिकेश क्षेत्र का भ्रमण कर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा यातायात प्रबन्धन हेतु पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
दो महिला पुलिस कर्मियों क़ो नगद पुरुष्कार दिए
सड़कों पर भारी भीड़ और कांवड़ियों के बमबम जयकारे के बीच धुप , बरसात और भीड़ के बीच ड्यूटी निभा रहे महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने अपने बीच एसएसपी को देखा तो उनका जोश हाई हो गया। कांवड़ यात्रा पर निरिक्षण के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने ड्यूटी में मुस्तैद कर्मचारियों को बरसात एंव तेज धूप से बचाव के लिए बरसाती व छतरियां वितरित की गई, साथ ही उनसे ड्यूटी के दौरान आने वाली दिक्कतों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उन्हें ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहने के निर्देश दिए ।
कांवड़ मेले में बरसात से बचाव हेतु छतरी व बरसाती बांटे
इस दौरान अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने वाली 2 महिला कर्मियों को एसएसपी अजय सिंह ने नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
ड्यूटीरत अन्य कर्मियों को भी ड्यूटी के दौरान पूर्ण निष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किये जाने के लिए प्रेरित किया साथ ही एसएसपी ने सभी अधिकारियों / कर्मचारोयो को ड्यूटी के दौरान अपने व्यवहार को संयमित रखते हुए कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता के निर्देश दिए