HTML tutorial

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कावड़ यात्रा तैयरियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई

Pahado Ki Goonj

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कावड़ यात्रा तैयरियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई

देहरादून दिनांक 19 जुलाई 2024, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता स्वर्ण जयंती सभागार नगर निगम ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा तैयरियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने यात्रा की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इसके उपरांत अधिकारियों के साथ आईडीपीएल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर निगम को सफाई व्यवस्था, पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए, मोबाईल शौचालय, स्थापित करने, नगर निगम क्षेत्र में झाड़ी कटान के निर्देश दिए। वन विभाग यात्रा मार्ग पर वन क्षेत्र अन्तर्गत सड़क पर प्रकाश व्यवस्था एवं जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु इंतजाम करने के निर्देश दिए । स्वास्थ्य विभाग विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य टीम बैठाने, दवाई की व्यवस्था, एंबुलेंस तैनात रखने के निर्देश। जलसंस्थान पेयजल आपूर्ति तथा शोचालयों में पर्याप्त जल की व्यवस्था, विद्युत विभाग पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, लोनिवि सड़कों को गढ़ामुक्त करने, सड़क पर पैच वर्क, पुलों की मरम्मत, परिवहन विभाग ओवर लोडिंग, ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।

सिंचाई विभाग घाटों की सफाई विभाग को घाटों की सफाई, चैन लगाने, चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दुकानों रेस्टोरेंट खाने की गुणवत्ता की जांच के साथ ही रेटलिस्ट चस्पा हो।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए की कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था चाक चौबंद रखें। चौराहा एवं सड़कों को सुसज्जित रखने, साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
आईडीपीएल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईडीपीएल में पार्किंग व्यवस्था एवं हेल्थ सेंटर बनाने के साथ ही समुचित कावड़ यात्रा स्थल पर सीसी टीवी कैमरे, लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आईडीपीएल में विद्युत व्यवस्था , प्रकाश व्यवस्था बनाने के साथ ही जिला पंचायत को झाड़ी कटान के निर्देश दिए।

बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र लेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, एवं संबंधित विभागों के अधिकारी तथा व्यापार मंडल ऋषिकेश के सदस्य एवं व्यापारीगण बैठक उपस्थित रहे।

आईडीपीएल में निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र लेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें

*अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं का लाभ: श्री सुरेश भट्ट*

*_जनपद देहरादून में एन0एच0एम0 की समीक्षा बैठक के दौरान मा0 उपाध्यक्ष जी ने दिये निर्देश_*

 

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष  सुरेश भट्ट जी ने शुक्रवार को जनपद देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री भट्ट ने जनपद में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक में जनपद देहरादून के समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधीक्षकों व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में मा0 उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट जी ने कहा कि समुदाय स्तर पर आयुष्मान कार्ड तथा उसके अंतर्गत मिलने वाले पैकेज व सूचीबद्ध चिकित्सालयों की सूचना का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। आशा कार्यकत्रियां समुदाय स्तर पर मुख्य स्वास्थ्य कार्यकत्री हैं, उनके कार्य से संबंधित इंसेंटिव समय पर निर्गत करें।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा जन औषधि केन्द्रों में उपलब्ध दवाओं को बढ़ावा देना चाहिए जो कि जनहित में है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी जनज न तक जानी चाहिए, जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति इसका लाभ ले सके। स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों और धरातल पर स्वास्थ्य सेवाओं में समानता होनी चाहिए। लाभार्थियों की संतुष्टि ही सबसे बेहतर आंकड़े हैं।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन द्वारा श्री सुरेश भट्ट जी का स्वागत किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 डॉ0 निधि रावत ने कार्यक्रमवार सभी योजनओं की प्रगति से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया। जिला वरिष्ठ क्षय रोग अधिकारी डॉ0 मनोज वर्मा ने निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड में टी0बी0 रोग के इलाज को सम्मिलित करने हेतु अनुरोध किया गया। जिस पर मा0 उपाध्यक्ष द्वारा उक्त सुझाव पर सहमति व्यक्त की गयी।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में पौधारोपण भी किया।

समीक्षा बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्मिक डॉ0 वंदना सेमवाल, डॉ0 सी0एस0रावत, डॉ0 दिनेश चौहान, डॉ0 के0एस0 भण्डारी, डॉ0 विक्रम तोमर, डॉ0 प्रदीप उनियाल, डॉ0 यतेन्द्र सिंह, डॉ0 घिल्डियाल, डॉ0 पी0एस0 रावत, डॉ0 मोहन डोगरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लक्ष्मण सिंह रावत, सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, जिला लेखा प्रबंधक विवेक गुसाईं, जिला सलाहकार एनटीसीपी अर्चना उनियाल सहित समस्त एन0एच0एम0 कर्मियों ने प्रतिभाग किया।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 19 जुलाई 2024 जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने विकासभवन सभागार में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भारत सरकार द्वारा लिंगानुपात में सुधार लाये जाने हेतु भू्रण लिंग की जांच सम्बन्धी मुखबिर इनाम योजना के सम्बन्ध में विचार-विमर्श, 12 नये केन्द्रों के पंजीकरण, 18 केन्द्रों के नवीनीकरण पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि केन्द्रों के नये पंजीकरण के आवेदन के क्रम में पीसीएनडीटी टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए एक्ट के अनुसार संचालन की स्थिति देख। उन्होंने टीम को समय-समय पर केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही भ्रूण लिंग जांच सम्बन्धी शिकायत मिलने पर त्वरित छापेमारी की जाए। उन्होंने आशा एवं आंगबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से उनके क्षेत्रवार गर्भवती महिलाओं की जानकारी के साथ ही विभिन्न तंत्रों के माध्यम से मॉनिटिरिंग के भी निर्देश दिए। उन्होेेंने क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के माध्यम से भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को डेंगू से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार तथा घर-घर सर्वे कराकर डेंगू के लार्वा को नष्ट कराने तथा जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक मेे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश चौहान, डॉ ममता बहुगुणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Next Post

सड़क हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौके पर मौत । उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में दरोगा थी महिला ।

सड़क हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौके पर मौत । उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में दरोगा थी महिला । देहरादून : उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं अखबार से लेकर सोशल मीडिया में आए दिन सड़क हादसों की दर्दनाक खबरें […]

You May Like