HTML tutorial

तिलाड़ी कांड के अमर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि ।

Pahado Ki Goonj

तिलाड़ी कांड के अमर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि ।

 

बड़कोट।  रिपोर्ट मदन पैन्यूली ।

तिलाड़ी शहीद दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य लोगों सहित पत्रकारों एवं क्षेत्र के लोगों ने तिलाड़ी में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ अपने हकहककों की लड़ाई के लिए तिलाड़ी कांड में अपनी जान न्योछावर करने वाले रवांई, जौनपुर क्षेत्र के सभी शहीदों को याद किया गया तथा इस मौके पर नगर पालिका द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। पुरानी पेंशन बहाली संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने शहीद स्थल पर श्रदांजलि देने के बाद राज्य व केंद्र सरकार से पेंशन बहाली की मांग की गई।।
तिलाड़ी शहीद दिवस के इस अवसर में तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने तिलाड़ी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा है कि धन्य हैं तिलाड़ी के वे शहीद जिन्होंने अपने हक हकूकों के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी और आज उन शहीदों की बदौलत सभी हक हकूक हमारे लिए बहाल हैं। अधिशासी अधिकारी जयनन्द सेमवाल ने कहा है कि इस ऐतिहासिक तिलाड़ी शहीद स्थल के विकास को पालिका इसके विकास व गौरब को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर इस स्थल का वृहद स्तर पर विकास कार्य किया जाएगा। राज्य के अलावा देश व दुनिया के लोग तिलाड़ी शहीद स्थल को जाने । इस मौके पर
तहसीलदार धनीराम डंगवाल,अधिशासी अधिकारी जयनन्द सेमवाल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान,जशोदा राणा,जेष्ठ उप प्रमुख किशन सिंह राणा,भरत रावत, कुशलानंद,सरदार सिंह, प्रताप रावत, अजय रावत,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत, डॉ कपिल रावत,शरत चौहान,राजेन्द्र रावत,शान्ति बेलवाल, कृष्णा राणा, पूरन रावत,प्रदीप मसेटा, नीरज चौहान, किताब सिंह रावत , विजय पाल रावत,राकेश टम्टा,दिनेश रावत,अमित,संजय अग्रवाल, विनोद रावत,दीपेंद्र रावत,जनक राणा,रमेश रावत,बरदेव नेगी,सोवेंन्दर रावत, नागेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ :- सिल्क्यारा के निकट एक यात्री बस गिरने की सूचना ।

ब्रेकिंग न्यूज़ :- सिल्क्यारा के निकट एक यात्री बस गिरने की सूचना । उत्तरकाशी । शुक्रवार 10:00 बजे स्थान सिल्क्यारा के निकट एक यात्री वाहन सख्या UK08PA-1482 जो की श्री यमुनोत्री धाम से श्री गंगोत्री धाम के लिए आ रहे थे । अचानक यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस रोड पर […]

You May Like