HTML tutorial

बडकोट में 21वीं राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुआ का शुभारंभ ।

Pahado Ki Goonj

बडकोट में 21वीं राज्यस्तरीय कबड्डी
प्रतियोगिता हुआ का शुभारंभ ।

उत्तरकाशी/ बडकोट :- ( मदन पैन्यूली)
राजकीय इंटर कॉलेज बडकोट में 21वीं राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । बुद्धि सिंह रावत इंटर कालेज बड़कोट में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने द्वीप प्रज्वलित कर 21 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत रूप से उद्घाटन किया । अतिथियों वा प्रतिभागियों के स्वागत के लिए रंवाई की संस्कृति में कार्यक्रम किए गए। राजा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अलग अलग जिलों से आए प्रतिभागियों ने कबड्डी में प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता को करवाने में फेडरेशन के अध्यक्ष व समाज सेवी विनोद डोभाल की अहम भूमिका रही है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आए कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्षों का भी सम्मनित किया गया। कबड्डी फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विनोद डोभाल ने कहा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का बड़कोट में पहली बार आयोजन हुआ है भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम के लिए और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा । इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से क्षेत्र के युवाओं को प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए अतिथि एवं विभिन्न जनपद से आए हुए कबड्डी टीम के प्रतिभागी बालक बालिकाओं का आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर विधायक संजय डोभाल, कबड्डी एसोसिएशन के उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष विनोद डोभाल , सचिव शशिपाल चौहान ,अजबीन पंवार, एसएचओ संतोष कुंवर, राधवानंद बहुगुणा, आनंद राणा, पौल ग्राम प्रधान उर्मिला भट्ट, सचिव चेतन जोशी, श्याम चौहान, संजय अग्रवाल, जीआईसी के प्रधानाचार्य मनोज राही, जगमोहन राणा, अवतार चौहान जयाडा, विनोद असवाल, सोहन गैरोला, धनवीर, देवेंद्र रावत, सिद्धी भट्ट, संजय पंवार, बलवीर, मनमोहन सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यकम संचालन शिक्षक सुभाष ने किया।

Next Post

उपलब्धियों का सफर और उम्मीदों की डगर के नायक धामी 2023 की उपलब्धियां बनी विकसित उत्तराखंड की गारंटी

उपलब्धियों का सफर और उम्मीदों की डगर के नायक धामी 2023 की उपलब्धियां बनी विकसित उत्तराखंड की गारंटी 2023 की उपलब्धियों ने किया विजन 2025 का लक्ष्य आसान 2023 की उपलब्धियों ने डाली विकसित उत्तराखंड की नींव केन्द्र और राज्य के मध्य बेहतर समन्वय, राज्य को दिलायी अथाह मदद देहरादून। […]

You May Like