सिलक्यारा सुरंग में दीपावली के त्योहार के दौरान घटना के बारे मे जानकारी होने पर हमरे मुख्यमंत्री dhami ने संज्ञान लिया
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=936235951197489&id=100044332784468&sfnsn=wiwspwa&mibextid=9R9pXO
e
हम इस दर्द से दुःखी है ,सो नहीं पाते हैं, प्रार्थना करते हैं, भगवान उन्हें सुरक्षा दे,
लेकिन चिन्तन का विषय है कि देश की रक्षा करने में उत्तराखंड केa लोग सबसे आगे हैं नेपाल तक हमने रोड़ ,1956 मे रुद्रप्रयाग केदारनाथ जाने के लिए मोटर गाड़ी की सुरंगे, डाट काली मंदिर की सुरंगे,हरिद्वार रेल की सुरंगे,बनाई है अब बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के लोगो को ठेका दिया जाने से वहीं लोग हमारे उत्तराखंड वासियों से काम करने के बाद रुपये नहीं दे रहे हैं।हमारे नेताओं ने कुर्सी के लिए जुनून पैदा कर हमे तीसरे नंबर का नागरिक बनाकर हमारे पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया है।केंद्रीय मंत्री ने ठेके बेच कर 3,चौथा ठेकेदार सिलक्यारा में पिटी मे काम कर रहे हैं ,कोई शिवर लाइन बिछाने के बाद रोडवे की जमीन पर अतिक्रमण कर उत्तराखंड को खरीदने में लगे हैं। यहाँ के स्थानीय लोगों की फ़सल उद्योग पति लेना नहीं चाहते सरकारें उनकों छूट देने के लिए काम कर रही है, परंतु कभी भी य़ह योजना नहीं बनाई कि जो रो मटीरियल उनकों चाहिए उसे हम किसानों से पैदा कराये।इसके लिए हमने कृषि निदेशक से कहा कि श्री अन्न की प्रदर्शनी में लाखों रुपए खर्च करने पर लगे हैं इसमे उद्योगपतियों को भी बुलाया जाय और किसानों को उनके साथ रो मटीरियल पैदा करने के लिए वैज्ञानिकों के सुझाव भी लेने से किसान गौरवांवित होगा यदि य़ह काम सरकार ने कर दिया तो G 20 की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उद्योगपतियों ने उद्योग 10 साल बाद उठा कर वहीं कालोनी बना कर चल दिया, किसानों की जमीन भी गई अब बेरोजगारी के जीवन जी रहे हैं इसलिये बनाया बलिदानों को देकर उत्तराखंड जरा सोचो जब उत्तराखंड में सता नहीं थी तब शकुन से जीविका हमारी संस्कृति से चला करती थी । क्यों नहीं सोचने लगे हैं? कि हमारे पास पर्याप्त होने के बाद भी हम तीसरे नंबर के नागरिकों में है ?जनता कह रहीं हैं कि 700 किसानों की मौत पर प्रधानमंत्री जी एक शब्द भी नहीं बोले। ठेकेदारों की लेबर पर सरकारें अच्छा काम कर रही है । यहि सबके लिए व्यवहार होना चाहिए?
आगे पढ़ें
दीपावली के दिन उत्तरकाशी जिले में यमनोत्री मार्ग पर
सिल्क्यरा – डंडाळगाँव निर्माणधीन टनल पर हुए भू-धसाव के कारण बड़ी संख्या में मजदूरों की जान संकट में हैं। टनल के 200 मीटर अन्दर हुए भूधसाव में फसें मजदूरों को बाहर कब तक निकाला जाएगा बताना मुश्किल हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है जब इस तरह का भू-धसाव हुआ है। इससे पहले रैणी गाँव में जो हादसा टनल के अन्दर हुआ, जोशीमठ भूधंसाव में जिस तरह से दरारे आई, चंबा टनल की दरारों की खबर से लेकर ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए बनायी जा रही अनेक टनल के निर्मार्ण के दौरान भू-धसाव और उनके ऊपर बसे गाँव में दरारों की ख़बरों से सबक लेने की जरूरत थी।
सब जानते हैं कि उत्तराखंड जोन 4, जोन 5 का अति संवेदनशील क्षेत्र हैं। यहाँ पर पहाड़ियाँ नई होने के कारण काफी कमजोर हैं, इसलिए किसी भी टनल को बनाने से पहले उस भूभाग का बृहद भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। लगता है कि निर्मार्ण कंपनियों को सहूलियत देने के नाम पर उत्तराखंड सरकार उनका कार्य अनुभव देखे बिना कार्यों का आवंटन कर रही है। सिल्क्यारा टनल के निर्माण हेतु जिस कंपनी से मूल विभाग का अनुबंध हुवा था, उसने यह काम किसी दूसरी कंपनी को दे दिया हैं। इस टनल में भूधसाव की खबरे पहले से भी सुनाई दे रही थी, जिसको निर्माण कंपनी ने अनदेखा किया, इसी का परिणाम है कि बड़े भू धंसाव से अब सिल्क्यारा में तीन दर्जन से अधिक मजदूरों की जान पर बनी हुई हैं।
मैं सभी मजदूरों की सुरक्षित वापसी की कामना के साथ राहत और बचाव के काम पर कोई शिकायत या सवाल करने के बजाय सरकार से आग्रह करता हूँ कि उत्तराखंड के अन्दर रेलवे और सड़क परिवहन के लिए प्रस्तावित सुरंगों जिनकी संख्या 58 के लगभग बाताई जा रही है के निर्माण से पहले प्रत्येक टनल का व्यापक भूगर्भीय सर्वेक्षण करवा कर उपयुक्त पाए जाने के बाद ही निर्मार्ण किया जाए। अन्यथा विकास की अंधाधुंध दौड़ में पूरा उत्तराखंड तहस नहस हो जायेगा।
आगे पढ़ें
*माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो। घर-घर में खुशियाँ और उल्लास छा जाए। दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें। और देवी लक्ष्मी की कृपा से, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों।* दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।।卐 देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों और सहयोगियौं का हार्दिक स्वागत करते हैं-संयोजक जीतमणि पैन्यूली
सम्मानित साथियों महा कुम्भ आपको देश में नई पहचान दे रहा है ।जिसके शुभ लक्षण दिखाई दे रहे हैं🌹 हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए 06 जनवरी में भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी की यूनियन कर रहीं हैं और देश के उद्योगपतियों द्वारा हमारे प्रेस कल्याण ट्रस्ट कोष के लिए सहयोग करने के लिए संकेत दिए है उन से प्रार्थना की जा रही है य़ह आपकी महा कुम्भ में उपस्थिति दर्ज होने पर 50 हजार करोड़ रुपये का बनाने का प्रयास कर सभी के खाते में इससे प्राप्त व्याज की धन राशि से सहायता प्रदान की जाएगी । 🌹🌹🌹🌹 🌹
卐ॐ देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों का हार्दिक स्वागत करते हैं।प्रेस की समस्याओं को लेकर देश के पत्रकारों का महा कुम्भ हरिद्वार 06 जनवरी 2024 को पंत द्वीप के मैदान में आयोजित होने जा रहा है।य़ह आयोजित होने वाले समागम पत्रकारों की अपनी मांगों के साथ-साथ आपनी खोई हुई प्रतिष्ठा से उभारने के लिए ,आय बढ़ाने में मदद करेगा, कम समय में सभी प्रेस से जुड़े लोगों से बातचीत करने के लिए जुनून पैदा करने के लिए आप आगे आएं और अपने, अपने जिला, प्रदेश के पत्रकार साथियों के मोबाइल no Whatsap no हमे 7983825336 या ईमेल pahadonkigoonj@gmail.com पर भेजे, ताकि महा कुम्भ में आने के लिए आपको निमन्त्रण कार्ड समय से आपके राज्य की राजधानी में,दिया जा सके ।🌹अबतक इस पुण्य कार्यक्रम के आयोजन में आय व्यय की जानकारी प्रत्येक राज्य निमन्त्रण पत्र देते हुए पत्रकार वार्ता में दी जाएगी।🌹🙏🌹य़ह पहला पारदर्शिता के साथ होने वाला महानायक कार्यक्रम होगा। आप सौभाग्यशाली है कि आपके उपस्थित संयोग में आने वाली पीढ़ी के लिए यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में रहने और पंडाल आदि सामग्री की व्यवस्था की सफलता के लिए अर्थिक सहयोगात्मक आप कम से कम 2100 दो हजार एक सो रुपये paytam no 9456334283 Jeetamani a/c No, 705010110007648,IFSCode:BKID0007050,Bank of India Dehradun. 卐ॐ। संयोजक के नाम से भेजने की कृपा कीजिएगा।🌹🙏🌹
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी का बहुत बहुत साधुवाद
अबतक इस पुण्य कार्यक्रम में बढ़ कर सहयोग करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि देश के मीडिया कर्मियों का महा कुम्भ उत्तराखंड में होना हमारे प्रदेश वासियों के लिये गौरवांवित होने की बात है कि देव भूमि मे प्रेस महा कुम्भ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों को इस महा कुम्भ के आयोजन के लिए बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए और इस महा कुम्भ को सफ़ल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए।उन्होंने कहा कि देश विदेश में प्रेस के माध्यम से प्रदेश की प्रसंसा होने से देश विदेश के पर्यटकों, तीर्थयात्रा पर आने वाले यात्रियों से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि 06 जनवरी 2024 प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले लोगों के लिए भोजन व्यवस्था किसान यूनियन की ओर से की जाएगी। शर्मा जी एवं यूनियन के उज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन की ओर से श्री बद्रीनाथ केदारनाथ से करते हैं।
🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने किए भगवान बद्री विशाल के दर्शन