बडकोट में किया गया विशाल भगवती जागरण का आयोजन ।
बड़कोट।
युवा व्यापार मंडल मां भगवती जागरण समिति बडकोट की ओर से विशाल भगवती जागरण का आयोजन बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज में शनिवार की रात्रि को किया गया। इय अवसर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल बतौर मुख्यातिथि पहुँचे। और
मां का भव्य दरबार सजाया गया। वहीं माता का अलौकिक श्रृंगार किया गया। कलाकारों ने भजनों से सबका मन मोह लिया। जबकि ऋषिकेश से आये बंकू हनुमान की कुशल झांकी बड़ी मनमोहक रही।
देहरादून से आए कलाकरों के द्वारा पाटकांटी से श्रृंगार किया गया। नव दुर्गा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई। दस महाविद्या काली का दरबार सजाया गया। हनुमान , गणेश जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई। अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई, जहां पर श्रद्धालु धोक लगाते दिखे । छप्पन भोग लगाया गया और सुबह भंडारा में प्रसाद वितरित किया गया।
माता जागरण में हिमाचल से आए कलाकार के द्वारा भजनों की गंगा ऐसी बहाई गई कि श्रद्धालु भक्ति रस से सराबोर नजर आए। जागरण कर्ताओं द्वारा प्रस्तुत भजनों व झांकियों के माध्यम से देवी की महिमा को बहुत ही खुबसूरती के साथ प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में 3 फीट के हनुमान जी बंकू भईया का दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। बंकू भईया द्वारा हनुमान जी का दर्शन करवाया गया और विभिन्न करतब व जादू से सभी को अचंभित कर दिया। इसी बीच देवी के जयकारे गूंजते रहे और भक्तों का उत्साह चरम पर नजर आया। हर कोई देवी के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा था। एक से एक खूबसूरत झांकियां भी निकाली गई,जिसे देख नतमस्तक हो उठे श्रद्धालु। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक संजय डोभाल , विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी, हिंदू जागृति संगठन के अध्यक्ष स्वामी केशवगिरी जी महाराज, समाजसेवी अजबीन पंवार, कपिल रावत,कब्बड़ी एशोसेशन के जिलाध्यक्ष विनोद डोभाल ,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोपाल डोभाल उर्फ गोलू, डीएवी के महामंत्री मनमोहन सिंह रावत,थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर, जागरण समिति के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, महामंत्री जय सिंह पवार, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, दिनेश राणा, अंकित असवाल, सुरेश सैनी ,अशीष पवार, रजत अधिकारी ,रजत अग्रवाल, कपिल चौना, विकास जगुड़ी,सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे ।