520 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी ।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलायी जा रही *मुहिम उदयन* के क्रम में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धर-पकड़ हेतु सक्रियता बढाते हुये संदिग्धों की लगातार निगरानी कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में कल 20.10.2023 को *क्षेत्राधिकारी मोरी प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस* द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुये *पुरोला रोड हिसार बैण्ड के पास विकास कुमार पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी वार्ड नं0- 18 बुढाना फाटक सुभाषनगर थाना कोतवाली शामली जिला शामली उ0प्र0 उम्र- 38 वर्ष
को 520 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा में अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त को वर्ष 2018 में NDPS Act में गिरफ्तार कर जेला भेजा गया था, अभियुक्त के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। बरामद माल-* 520 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 60,000 रु0)बताई जा रही हैं
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मोहन कठैत- थानाध्यक्ष मोरी,-हे0कानि0 श्याम बाबू
, कानि0 गणेश राणा,कानि0 अनिल तोमर,कानि0 अरविन्द सिंह आदि ।