जिला टी बी नियंत्रण अधिकारी ने नि:क्षय मित्र योजना की जानकारी दी और चिकित्सकों को निक्षय मित्र बनने की अपील की।

Pahado Ki Goonj

 देहरादून जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों तक किताबें को जरुरतमंद तक पहुंचाने हेतु एक पहल का प्रारंभ किया गया इस पहल के अंतर्गत उपयोग में न आने वाली किताबों को दान किए जाने की पहल प्रारंभ की गई है ।

इस पहल अंतर्गत अभी तक दून वासियों द्वारा दान की गई कुल 250 से अधिक पुस्तकें प्राप्त की जा चुकी है।

प्राप्त की गई किताबों को जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।

आगे पढ़ें 

देहरादून दिनांक 24 मार्च 2023,  जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जरूरतमंदों तक किताबें को जरुरतमंद तक पहुंचाने हेतु एक पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत उपयोग में न आने वाली किताबों को जरूरतमंद विद्यार्थियों हेतु दान किया जा सकता है ।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया है कि कई लोगों के पास धन की उपलब्धता न होने के फलस्वरूप विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, देहरादून ने एक पहल की शुरुआत की है, जिसमें सक्षम लोग अपनी अनुपयोगी किताबों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जिला प्रशासन का सहयोग कर सकते है। उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि अपनी अनुपयोगी किताबो को दान कर इस मुहिम में अपना योगदान दें।

उन्होनें बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसें, दून लाइब्रेरी (लैंसडौन चैक), एमडीडीए ऑफिस (ट्रांसपोर्ट नगर), देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस (कौलागढ़ रोड, राजेंद्र नगर), वात्सल्य डे केयर सेंटर, तिलु रौतेली भवन (सर्वे चैक) आप दिए गए पते पर अपनी अनुपयोगी किताब को पहुंचा सकते हैं। अभी तक दूनवासियों द्वारा 250 से अधिक पुस्तकें प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त की गई किताबों को जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।

आगे पढ़ें 

देहरादून दिनांक 24 मार्च 2023,  जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून के समन्वय से जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा आयोजित सीनियर पुरूष राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता दूसरे दिन खेले गए मैच के परिणाम में आज का प्रथम मैच उधमसिंह नगर एवं चमोली के मध्य खेला गया, जिसमें उधमसिंह नगर ने चमोली की टीम को 76-34 से पराजित किया। दूसरा मैच देहरादून तथा रूद्रप्रयाग के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून टीम ने रूद्रप्रयाग की टीम को 80-45 से हराया। तीसरा मैच हरिद्वार तथा पौड़ी के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार 71-64 से विजयी रही। चैथा मैच टिहरी तथा पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ की टीम ने टिहरी की टीम को 28-64 से पराजित किया। पाँचवा मैच देहरादून “बी” तथा उधमसिंह नगर के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून “बी” 63-55 से विजयी रही।
इस अवसर पर सेमी फाईनल मैच में प्रतियोगिता का पहला सेमी फाईनल मैच देहरादून एवं देहरादून “बी” के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून 78-57 से विजयी होकर सेमीफाईनल में पहुँची। दूसरा सेमीफाईनल मैच हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें हरिद्वार की टीम ने 60-55 से मैच जीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।

आगे पढ़ें 

देहरादून दिनांक 24 मार्च 2023, सदस्य उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, गुलाम मुस्तफा ने अवगत कराया है कि 24 मार्च, 2023 से रमज़ान-उल-मुबारक का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, जिसमें सभी मुस्लिम इबादत करते है तथा माह के अन्त में बहुत बड़ा त्यौहार ईद-उल-फितर, जो वर्ष में मात्र एक बार मनाया जाता है तथा रमज़ान माह मंे प्रत्येक रात्रि को तरावी की नमाज़ अदा की जाती है, जिसके कारण मस्जिदों में काफी भीड़ होती है एवं ईद के दिन ईदगाह और मस्जिदों में काफी संख्या में नमाज़ी एकत्रित होते है, जिसके दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदों के शहर-ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मस्जिद परिसर के आसपास साफ-सफाई, बिजली/पानी की आपूर्ति एवं सहरी/रोज़ा इफ्तार/तरावी के समय एवं ईद के दिन ईदगाहों एवं मस्जिदों की आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की अपेक्षा उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, देहरादून द्वारा मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन, देहरादून को पत्र 23 मार्च 2023, को प्रेषित की है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।

आगे पढ़ें 

देहरादून दिनांक 24 मार्च 2023,  राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। जिसके अन्तर्गत समस्त विकासखण्डों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे है इसी श्रृंखला में आज विकासखण्ड सहसपुर नगर पंचायत अन्तर्गत नगर पंचायत सेलाकुई में मा0 विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। बहुउददेशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल के माध्यम से अपने-विभाग से सम्बन्धित जानकारी जनमानस को दी गई। बहुउद्देशीय शिविर में 25 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें पंचायतीराज विभाग के 8, जल संस्थान के 1, कृषि के 6,राजस्व विभाग से 10 शिकायत प्राप्त हुई। सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में 69 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन के 49, विधवा पेंशन के 14 दिव्यांग पेंशन के 6 आवेदन प्राप्त हुए जिनकी अभिलेखीय प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई। इस अवसर पर पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खाद्यी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गए थे।
माननीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि सरकार की मंशा अन्तिम छोर तक के व्यक्ति तक विकास पंहुचाने की है, जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। माननीय विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को प्रमुखता से सरकार के मध्य रखकर उनका निस्तारण करवाना है। इसके लिए वे संकल्पबद्ध है। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहुउद्देशीय शिविर में प्राप्त आवेदनों त्वरित प्रक्रिया करते हुए पात्र लाभार्थियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं आवदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करें, जिससे जनसामान्य को अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु भटकना न पड़े।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर सी तिवारी, आशीष बहुगुणा, मनीष कुकरेती, एडीओ समाज कल्याण पूजा पाल, सहित समस्त विभागों के अधिकारी सम्मिलित कािर्मक एवं पूर्व प्रधान भगत सिंह राठौर, पूर्व प्रधान विजयपाल, मंडल अध्यक्ष पिंकी देवी, मंडल महामंत्री निखिल गुंसाई, नरगिस कश्यप, विनोद पाल, अरुण प्रकाश, ममता ठाकुर, शांति प्रभा, सुषमा पुरोहित, कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल ने किया।

आगे पढ़ें 

देहरादून दिनांक 24 मार्च 2023,  मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा आज ‘‘ शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला, देहरादून ‘‘ में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून हर्ष यादव, द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को भारतीय दण्ड संहिता में वर्णित महिलाओं के विरूद्ध अपराध से सम्बंधित प्रावधान, पोक्सों अधिनियम, 2012, दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 मेें महिलाओं के अधिकार, बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान, माता-पिता एवं वरिष्ठ-नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के प्रावधान, महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अन्र्तगत महिलाओं के  अधिकार के सम्बंध में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के सम्बंध मंे भी प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये। उक्त शिविर में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई0 ए0 एस0) के 09 प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया, उनके द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया तथा प्रतिभागियों द्वारा प्रशासनिक सेवा के सम्बंध में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये। उक्त शिविर में 13 मई 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के बाबत् भी प्रचार-प्रसार किया गया एवं पैम्पलेट्स भी वितरित किये गये तथा उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से मामलें लगवाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। अवगत कराया गया कि यदि किसी भी महिला/व्यक्ति को अपनी समस्या के निवारण हेतु अन्यथा निशुल्क विधिक सहायता हेतु आवश्यकता हो या उनकी पेंशन/राशनकार्ड/मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि को बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के दूरभाष नम्बर 0135-2520873 एवं ई0मेल-dlsa-deh-uk@nic.in  पर सम्पर्क कर सकता है। शिविर में यह भी अवगत कराया कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा उत्तराखण्ड के सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों से सम्बंधित कानूनी सहायता हेतु आॅफलाईन सुविधा के अतिरिक्त आॅनलाईन सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है, जिसके सम्बंधित व्यक्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की नियमावली के अनुसार खुद पोर्टल में लाॅगइन कर प्रार्थनापत्र प्रेषित कर सकता है। यह सुविधा आॅफलाइन भी मिलेगी एवं पात्र व्यक्ति NALSA Legal Services Management System (LSMS) Online Portal पर जाकर प्रार्थनापत्र प्रेषित कर सकते हंै।  शिविर/कार्यक्रम के आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के पराविधिक कार्यकर्तागण द्वारा भी सक्रिय योगदान दिया गया।  कार्यक्रम मंे लगभग 300 व्यक्ति लाभान्वित हुए। शिविर के अन्त में सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण भी किया गया।

आगे पढ़ें 

दिनाँक – 24 मार्च, 2023

*महिलाओं के हित व सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय रहा धामी सरकार का 1 साल – कुसुम कण्डवाल*

*लोक कल्याण को समर्पित कार्यों की उपलब्धि से भरा रहा धामी सरकार का 1 वर्ष – कुसुम कण्डवाल*

उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखण्ड सरकार के एक साल पूर्ण होने पर समस्त कैबिनेट व प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उत्तराखण्ड सरकार ने अपने 1 वर्ष के सफल कार्यकाल में राज्य की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं को प्राथमिकता दी है। यह अत्यंत सराहनीय कदम है क्योंकि उत्तराखण्ड नारी शक्ति की देन है और राज्य की 50% आबादी महिलाओं की है।
कुसुम कण्डवाल ने कहा कि आज वित्तीय समावेशन से लेकर सामाजिक सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल से लेकर आवास, शिक्षा से लेकर उद्यमिता तक महिलाओं को राज्य की विकास यात्रा में सबसे आगे रखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने अनेकों कदम उठाए गए हैं।
राज्य में महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण, लखपति दीदी योजना, नंदा गौरा योजना, घस्यारी कल्याण योजना, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना जैसी अनेकों योजनांए सरकार द्वारा संचालित है। जो कि राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत सराहनीय है।

आगे पढ़ें

देहरादून दिनांक 24 मार्च 2023 मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 25 मार्च 2023 को विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत हाथीबडकला स्टेडियम देहरादून में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था, किन्तु अन्य किसी कारण से बहुद्देशीय शिविर का आयोजन 25 मार्च के स्थान पर अब दिनांक 27 मार्च .2023 को आयोजन किया जायेगा।

यह भी अवगत कराया कि विधानसभा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अमरीक हाॅल, रेसकोर्स गुरू गोविन्द सिंह चैक में 25 मार्च 2023 को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा राजपुर हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।आगे पढ़ें 

देहरादून दिनांक 24 मार्च 2023, राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। जिसके अन्तर्गत समस्त विकासखण्डों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे है इसी श्रृंखला में आज विकासखण्ड रायपुर क्षेत्रान्तर्गत शिव जूनियर हाईस्कूल देवा मालदेवता में मा0 विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। बहुउददेशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल के माध्यम से अपने-विभाग से सम्बन्धित जानकारी जनमानस को दी गई। बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गए थे। शिविर में माननीय विधायक रायपुर ने स्वास्थ्य जांच भी कराई।
माननीय विधायक रायपुर ने उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस की समस्या का उन्ही के क्षेत्र में निस्तारण हो इसके लिए उन्हें भटकना न पड़े इसके लिए राज्य सरकार द्वारा समस्त प्रदेश के विकासखण्ड स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजित किये जा रहा है। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करें तथा क्षेत्रों में भ्रमण करें जिससे क्षेत्रवासियों को अपने ही क्षेत्र में समस्याओं का समाधान मिले अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,खण्ड विकास अधिकारी चक्रधर सेमवाल सहित पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों के अधिकारी/कािर्मक मौजूद रहे। इस अवसर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें 

लिंगानुपात में असमानता को दूर करने में चिकित्सकों का योगदान महत्वपूर्ण: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

देहरादून।

शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनपद देहरादून में लिंगानुपात असमानता को दूर करना और पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पूर्ण जानकारी चिकित्सकों को उपलब्ध कराना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रहा। कार्यशाला में जनपद देहरादून में कार्यरत सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकों (स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ व रेडियोलॉजिस्ट) द्वारा प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के क्रियान्वयन हेतु चिकित्सकों का योगदान महत्वपूर्ण हैं। साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ अभियान से लिंगानुपात में असामनता को पूर्णतः समाप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लिंग जांच जैसी गलत प्रवृति को रोकना और पीसीपीएनडीटी एक्ट का पालन करना हम सबका नैतिक और मानवीय दायित्व है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजय जैन ने इस अवसर पर कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के क्रियान्वयन के लिए जन भागीदारी और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। चिकित्सक इस अधिनियम के क्रियान्वयन में अहम कड़ी हैं। इसीलिए इस कार्यशाला में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट को आमंत्रित किया गया है।

इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ दिनेश चौहान ने संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यशाला के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की।

जिला टी बी नियंत्रण अधिकारी डॉ  मनोज वर्मा ने नि:क्षय मित्र योजना की जानकारी दी और चिकित्सकों को निक्षय मित्र बनने की अपील की।

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक ला जी सी पंचोली, डी एल एस ए सचिव हर्ष यादव, आईएमए अध्यक्ष डा संजय उप्रेती, आईएपी अध्यक्ष डा सुमित वोहरा, ओ बी जी वाई अध्यक्ष डा मनीषा सिंह, आई आर ए आई ए सचिव डा मलय जोशी, आईएमए सचिव डा अंकित पराशर, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ममता बहुगुणा, जिला लेखा प्रबंधक बिमल मौर्य, आईईसी समन्वयक पूजन नेगी, दीपा नारंग आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा राधिका रतूड़ी ने किया।

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली । जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एनआईसी सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश एनएच और बीआरओ को दिए। साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर […]

You May Like