HTML tutorial

चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन ।

Pahado Ki Goonj

चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन ।

उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली ।

आगामी चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देश के क्रम में बुधवार को एडीएम तीर्थपाल सिंह ने चारधाम यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ गंगोत्री धाम में बर्फबारी से क्षतिग्रस्त आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किए जाने हेतु स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान भी उपस्थित रहे। स्थलीय निरीक्षण के दौरान विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों को यात्रा से पूर्व सभी मूलभूत सुविधाओं को चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए।

हर  संकट   के समाधान में मददगार, कार्य सिद्ध करने के लिए  काली हल्दी  घर  मे  लगाए

गंगोत्री विधायक ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए गंगोत्री नेशनल हाइवे को दुरूस्त किया जाना अति आवश्यक है। इसलिए जहाँ-जहां भूस्खलन संवेदनशील जोन एवं संक्रिण स्थान है वहां आवश्यक उपाय कर सड़क मार्ग को सुरक्षित किया जाय। निरीक्षण के दौरान गंगानी गर्म कुंड के चारों तरफ अवैध निर्माण भी पाया गया। एडीएम तीर्थपाल सिंह ने एसडीएम भटवाड़ी को तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। ताकि यात्रा के दौरान गर्म कुंड के पास अव्यवस्था उत्पन्न न हो सकें। विधायक एवं एडीएम ने हिना में तीर्थ यात्रियों के बायोमेट्रिक एवं रजिस्ट्रेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए कहा कि यात्रियों की सरल एवं सुगमता के साथ बायोमैट्री एवं रजिस्ट्रेशन हो इस हेतु पंजीकरण केंद्र पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही छोटे-बड़े वाहनों की अलग-अलग पार्किंग एवं बिजली,पानी औऱ शौचालय की उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। यात्रियों के पंजीकरण के दौरान उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो इस हेतु सीएमओ को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। विधायक ने कहा कि सरकार “अतिथि देवो भव” का ध्येय लेकर आगे बढ़ रही है,इसलिए यात्रियों के स्वास्थ्य का हर हाल में ध्यान रखा जाय। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि यात्रा काल के दौरान गंगोत्री धाम में डॉक्टर की एक टीम की तैनाती सुनिश्चित करें।

स्थलीय निरीक्षण के उपरांत विधायक एवं एडीएम ने गंगोत्री धाम में मंदिर समिति एवं यात्रा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। तथा आगामी चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु चर्चा की गई। बैठक में मंदिर समिति द्वारा यात्रा के दौरान सड़क मार्ग एवं बिजली,पानी की आपूर्ति को सुचारू रखने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे इस हेतु उरेड़ा विभाग को खराब सौलर लाइटों को तत्काल प्रभाव से हटा कर नई सोलर लाइट लगाने को कहा।

एडीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व गंगोत्री धाम में आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। कार्यदायी संस्थाओं को तय समय के भीतर सभी निर्माण एवं मरम्मत कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण दोनों धाम में पेयजल एवं विद्युत लाइनें औऱ बिजली के पोल,सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए है उसे तय समय के भीतर ठीक कराने के निर्देश सम्बंधित विभागों को दिए गए है।

इस दौरान सीएमओ डॉ आरसीएस पंवार,एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, समन्वयक आपदा जय पंवार,बीआरओ के रतन कुमार राय एवं मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारीगण एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

सीएम धामी, दी पांच अरब 33 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा https://youtu.be/OjV_hr0z0Vs 🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा https://youtu.be/g74qp6O4Uys सीएम धामी, दी पांच अरब 33 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात , देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी गढ़वाल को सौगात देते हुए विभिन्न विभागों की पांच अरब 33 करोड़ 20 लाख 89 हजार की विकास योजनाओं […]

You May Like