HTML tutorial

जगद्गुरु शंकराचार्य अनंत श्रीविभूषित स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ने देश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं;ब्रह्मचारी मुकुंदानंद

Pahado Ki Goonj

 

बदरीनाथ मंदिर के कपाट आगामी 27 अप्रैल को प्रातः 7:10 पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे । 12 अप्रैल को गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा होगी । वसंत पंचमी के अवसर पर आज बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि नरेंद्रनगर स्थित राज दरबार में तय की गई ।

गौरतलब है कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर स्थित राज दरबार में राजा मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली देखकर तय की जाती है। इस यात्रा काल में मंदिर के कपाट 27 अप्रैल को प्रातः 7:10 पर गुरुपुष्य योग में खोले जाएंगे ।

य़ह भी पढ़ें

बेमेतरा:श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान-यज्ञ सप्ताह : छत्तीसगढ़वासियों को शंकराचार्य का उपहार, सुनाएंगे 36 पुराण, प्रथम दिवस श्रोताओं का लगा मेला .. 

बेमेतरा। ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु श्रीश्री शंकराचार्य जी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘1008’ का भव्य स्वागत और अभिनंदन बेमेतरावासियों ने किया। वही, शंकराचार्य जी के मुखारबिंद से श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान-यज्ञ सप्ताह का आज से प्रारंभ हुआ हैं। 

शंकराचार्य के आगमन पर भव्य स्वागत और अभिनंदन बता दे कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी तय समय पर बेमेतरा पहुंचे। उनके नगर आगमन पर आयोजक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकाल युवाओ ने जय जय श्री राम का नारा लगाया व नगर के भारत माता चौक पहुँचे। बाल  बटुकओ के उपनयन  कर  हिन्दू संस्कृति के  लिए संरक्षण करने का प्रयास किया गया है। 

बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने पर ज्योतिष्पीठ पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अनंत श्रीविभूषित स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती महाराज जी ने भी सभी सनातन धर्मावलंबियों को शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने कहा कि भगवान बदरीविशाल की कृपा से आगामी 27 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली धाम यात्राएं निर्विघ्नं संपन्न होगी ।

ज्योतिष्पीठ की ओर से इस विशेष उपलक्ष्य में उपस्थित शंकराचार्य जी के शिष्य ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि दूरभाष पर बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने भी ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य जी महाराज से आशीर्वाद लिया और उन्हें बदरीनाथ आने का आमंत्रण दिया । इसके अलावा राजा मनुजेंद्र शाह जी को बदरीनाथ आने पर ज्योतिर्मठ आने का आमंत्रण दिया ।

इस अवसर पर बदरीनाथ मंदिर के मुख्यपुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूरी जी, राजा मनुजेंद्र शाह जी, राजमाता लक्ष्मी शाह जी, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पवार , मुख्यकार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, प्रदीप सेमवाल, वेदपाठी रवीन्द्र भट्ट , शिवानन्द उनियाल, प्रवीण नौटियाल के अलावा डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी और पुजारी उपस्थित थे ।

Next Post

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित ।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित । उत्तरकाशी । पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा आज 27.01.2023 को पुलिस लाईन ज्ञानसू सभागार में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के […]

You May Like