HTML tutorial

अल्मोड़ा में राम-रावण की जगह हुई कमेटी लीला,इतिहास में पहली बार नही जला रावण

Pahado Ki Goonj

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के 150 साल से अधिक के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि यहां रावण का पुतला नहीं जल पाया। दरअसल, बीती शाम यहां दो पुतला समितियों के बीच से शुरू हुआ विवाद देर रात तक नहीं सुलझ पाया। इस वजह से रावण का पुतला बनाने वाली समिति ने दशहरा महोत्सव समिति पर कई आरोप लगाते हुए रावण का पुतला नहीं जलाया। पुतले को वापस लाकर नन्दादेवी मंदिर के पास ही खड़ा कर दिया गया। रावण का पुतला नहीं जलाया जाना, अल्मोड़ा में चर्चा का विषय बना है।
जानकारी के मुताबिक दशहरे के दिन दो समितियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गयां। विवाद उस वक्त हुआ जब एक पुतला समिति के एक युवक ने रावण पुतला समिति के नंदादेवी निवासी धनंजय से अभद्रता कर दी. धनंजय ने बताया कि एक युवक ने पहले उनका हाथ पकड़ा, फिर वह कमीज फाड़ने लगा। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने दशहरा महोत्सव समिति को दी.दशहरा महोत्सव समिति से अभद्रता करने वाला युवक जिस पुतला समिति से है, उस पुतले को बाहर करने की मांग की। उनका आरोप है कि दशहरा महोत्सव समिति ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद चौक बाजार में विरोध में रावण के पुतले को रोका गया। इस वजह से राम का रथ भी चौक बाजार में रुक गया. हालांकि, इस बीच किसी तरह समझौता करने के बाद रावण के पुतले को बाजार में ले जाया गया।
इसके बाद फिर दशहरा समिति और रावण का पुतला बनाने वाली (नंदादेवी) समिति के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि रावण का पुतला बनाने वाली समिति ने स्टेडियम में रावण का पुतला जलाने से इंकार कर दिया। इसके बाद रावण का पुतला बनाने वाली समिति ने रावण के पुतले को बिना जलाए वापस उसी स्थान नंदादेवी मंदिर के पास खड़ा कर दिया, जहां पर उसे बनाया गया था। रावण के पुतले के न जलने को लेकर अल्मोड़ा में काफी चर्चा है। दशहरा समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की का कहना है दो पुतला समितियों के बीच हुए विवाद को शांत करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उसके बाद भी रावण का पुतला नहीं जलाया जा सका। ऐसे लोगों को अगले साल से पुतला बनाने के लिए बैन किया जाएगा।

Next Post

क्वांर शुक्ल द्वादशी दिनांक 7 अक्टूबर शुक्रवार सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा

    छत्तीसगढ़,बेमेतरा , प्रिय गुरूभाईयों एवं बहनों,आप और हम सबके पूज्य गुरूदेव ज्योतिष् एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के इह लीला संवरण की सूचना आप सबको मिल गया होगा। परंहंसी गंगा के बाद क्वांर कृष्ण अमावस्या दिनांक २५ सितंबर […]

You May Like