श्रीनगर। श्रीनगर पुलिस ने अलकनंदा नदी में डूब रही युवती को अपनी जान पर खेलकर सकुशल बचाया है। युवती पूर्व में गढ़वाल यूनिवर्सिटी की छात्रा रह चुकी है। बताया जा रहा है कि युवती ने प्रेम प्रसंग में आकर ये आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस युवक से इस बाबत पूछताछ करने की बात कर रही है।
सोमवार को अल्मोड़ा की एक युवती ने श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर बने श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। थोड़ी देर में युवती बचाओ बचाओ चिल्लाने लग गई। युवती की आवाज श्रीनगर परियोजना में कार्यरत लोगों ने सुनी तो तत्काल इसकी सूचना जल पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवानों ने नदी में छलांग लगाकर युवती को डूबने से बचाया और उसका सकुशल रेस्क्यू किया। पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती अल्मोड़ा की रहने वाली है। युवती पूर्व में गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा रही है। साथ ही विश्वविद्यालय के एक छात्र संगठन में सक्रिय भी रही है। युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि प्रेम प्रसंग के चलते मानसिक तनाव में आकर उसने ये कदम उठाया था। युवती श्रीनगर मार्कशीट में करेक्शन कराने आई थी। फिलहाल युवती को इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
स्मैक के साथ नशा तस्कर दबोचा
Mon Jul 4 , 2022
कालाढूंगी। नैनीताल जिले में नशा तस्करी का जाल लगातार फैल रहा है। जिसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कालाढूंगी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कालाढूंगी पुलिस ने कालाढूंगी नगर […]

You May Like
-
युवक ने लगाई फांसी,मौत जानिए समाचार
Pahado Ki Goonj September 11, 2023
-
लिखवार गावँ में पूर्णिमा के पावन लिखवार गावँ भदूरा बटुक भैरव, नागराजा , माँ भवनेश्वरी, मन्दिर में दैनिक आरती में समलित हुए गाँव के श्रद्धालु भगवताचार्य बृंद ।कल पूर्णिमा के पावन अवसर पर कोरोना महामारी को समाप्त कराने के लिए अखन्ड रामायण का पाठ प्रारम्भ कर लिया जाएगा। उत्तरकांड में इस महामारी के पैदा होने से लेकर अंत करने का बर्णन है।साथ ही आज ग्राम पंचायत की बैठक में जीतमणि पैन्यूली पूर्व प्रधान एंव सम्पादक पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र,www. ukpkg.com न्यूज पोर्टल वेव चैनल ने मंदिर समिति का गावँ की निजी ट्रष्ट बनाने का सुझाव दिया है।इसके लिए कार्यवाही करनी है पर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए अखण्ड रामायण पाठ का आयेजन किया जाएगा
Pahado Ki Goonj June 23, 2021