HTML tutorial

विधान सभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर डीएम ने ली नोडल अधिकारियों की आवश्यक बैठक ।

Pahado Ki Goonj

विधान सभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर डीएम ने ली
नोडल अधिकारियों की  बैठक  ।

मतदान कार्मिकों को ईवीएम प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों से सम्बंधित सभी अवश्य कार्यों व हर मतदान केंद्रों में मतदाता को सेनेटाइजर, मास्क, गलब्स आदि कार्यों की तैयारियां गंभीरता पूर्वक करना सुनिश्चित कि जाय ।
उत्तरकाशी :-  ब्यूरो
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु सुगम,सहज,सुलभ एवं समावेशी मतदान सम्पन्न कराने को लेकर जिला सभागार कक्ष में नोडल /सहायक नोडल अधिकारियों की अवश्य बैठक ली l
जिलाधिकारी दीक्षित ने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन की ड्यूटी में तैनात किए गए सभी अधिकारी अपने दायित्व व कर्तव्य का प्रभावी रूप निर्वहन करना सुनिश्चित करें l भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशों के क्रम में कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण को लेकर जारी गाइड- लाइनों का अनुपालन किया जाए । इस हेतु अभी से तैयारी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों में स्थापित सभी आवश्यक सुविधाओं जैसे- विद्युत, शौचालय, पेयजल, रैम्प, तथा दूरसंचार कनेक्टिविटी, वरनेवल, आदि सभी अवश्य सम्बधित तैयारियों को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर लिया जाए l

उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों को ईवीएम प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों से सम्बंधित सभी अवश्य कार्यों व हर मतदान केंद्रों में मतदाता को सेनेटाइजर, मास्क, गलब्स आदि कार्यों की तैयारियां गंभीरता पूर्वक करना सुनिश्चित किया करें l जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की जानी है इस हेतु अभी से अपनी तैयारी रखना सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों के लिए बैलेट पेपर की व्यवस्था की है। इस हेतु अभी से ही पुख्ता तैयारी सुनिश्चित की जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा सहित अन्य नोडल व सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे l

Next Post

लिविंगॉर्ड तकनीक ओमिक्रॉन सहित हर वैरिएंट के खिलाफ असरदार बनी हुई है

https://youtu.be/FBqEt3hgucc टिहरी बांध की झील में पर्यटकों की आवक है, उस से ऊपरी भाग में  भगवान के साथ आप हैं। जीतमणि पैन्यूली उक्त यूट्यूब वीडीयो को रोज 30 30 मिनट देखते रहे अपनी  रोजगार पाने व लोगों को देने के लिए ,मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए भगवान सेमनागराजा की महिमा […]

You May Like