देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के एक दिनी दौरे देहारदून पहुंचे हैं। उनको काले झंडे दिखाने के लिए एनएसयूआइ के कार्यकर्त्ता घंटाघर पहुंचे थे। हालांकि, पहले से ही मुस्तेद रही पुलिस ने कार्यकर्त्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। एनएसयूआई गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखण्ड आगमन का विरोध जता चुकी थी। किन्तु गृह मंत्री के दून आगमन से पूर्व शहर के चप्पे चप्पे में अपनी नजरें गढ़ाए थी। जिसके चलते गृह मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध जताने का एनएसयूआई का विफल हो गया।
मंच से उतारे गए विधायक चैपियन
Sat Oct 30 , 2021
देहरादून। गृहमंत्री मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का शुभारंभ करने देहरादून पहुंचे हैं। कार्यक्रम में बीजेपी के सभी मंत्री-विधायक मौजूद हैं, लेकिन खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैपियन की राजशाही उस समय धरी की धरी रह गई। जब बड़े अरमानों से वो मंच पर तो पहुंचे। लेकिन वहां से उन्हें हटा दिया […]
