सियासत गरमः मोदी से पहले केदारनाथ पहुंचे हरीश रावत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा केदार के दर्शन और पूजा कर आशीर्वाद लिया। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी आगामी पांच नवंबर को केदारनाथ आ रहे हैं। इस दौरान वे केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों का लोकार्पण भी कर सकते हैं। ऐसे में उनके दौरे से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत की केदारनाथ यात्रा के सियासी मायने भी लगाए जा रहे हैं। 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के तुरंत बाद अपने कार्यकाल में शुरू कराए गए पुनर्निर्माण कार्यों का जिक्र हरीश रावत अकसर करते रहे हैं। जबकि पीएम मोदी की भी केदारनाथ पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां इस मुद्दे को लेकर नफा नुकसान का आकलन करती रही हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह है कि हरीश रावत आगामी विधानसभा को नजदीक देखते हुए भाजपा की हर चाल पर अपनी नजरें गढ़ाए हुए है। ऐसे में हरीश पीएम मोदी के दौर से पहले केदारनाथ जाकर कार्यो की समीक्षा भी कर सकते है।

Next Post

एक करोड़ के गबन का आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार

रुड़की। कोतवाली पुलिस ने आइआइटी रुड़की में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन करने के मामले में एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित धीरज कुमार उपाध्याय मूल रूप उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटेरहा थाना का रहने वाला है। वर्तमान में वो रुड़की के भंगेड़ी गांव में […]

You May Like