देहरादून,श्री केदारनाथ धाम में भगवान भोले नाथ जी को जल चढ़ाने के लिए कावड़ियों का मेला रात दिन लगा रहता था आज कोरोना महामारी से यात्रियों को महामारी के डर से यात्रा भगत नहीं कर पा रहे हैं ।वहां भगवान जगत कल्याण के लिए शांत होकर तप कर रहे हैं।
वहींश्री बद्रीनाथ धाम में हजारों भगतों का
मेला तप्त कुण्ड में स्नान कर मन्दिर जाने का लगा रहता था
आज लगता है भगवान भगतों की रक्षा के लिए स्वयं तप कर रहे हैं।यात्रियों को जाने के लिए अभी सरकार की गाईड लाइन नहीं बनी है। वहां पर यात्रा नहीं चलने के चलते मानव गतिविधियों के नहीं होने से शांत बातावरण है।भगवान श्री बदरीविशाल से जगत कल्याण के लिए कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए, सम्पादक एवं पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ परिवार प्रार्थना करते हैं।