उत्तरकाशी :- 5.18 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बडकोट पुलिस ने किया एक गिरफ्तार । बडकोट :- मदन पैन्यूली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद में नशे के अवैध कारोबारियों पर दिन-प्रतिदिन लगाम कसी जा रही है, उत्तरकाशी को नशा मुक्त करने की मुहिम को लगातार आगे बढाते हुये अनुज क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण व अजय सिंह,प्रभारी निरीक्षक बडकोट के देखरेख एवं उ0नि0 बलवीर सिंह के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा टीम गठित कर गत रात्रि आज दिनांक 25/07/2021 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों /अवैध नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया दौराने चैकिंग स्थान सरुखेत केम्प वेदा (यात्री निवास) के पास से एक व्यक्ति विजय सिंह भण्डारी पुत्र श्री रणवीर सिंह भण्डारी निवासी ग्राम डंडाल गांव थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष* को 05.18 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट में NDPS Act की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की जा रही है अग्रिम विधिक कार्यवाही कि जा रही हैं । बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 1-उ0नि0 बलवीर सिंह-थाना बडकोट 2-कानि0 दिनेश बाबू-थाना बडकोट 3-कानि0 मनवीर भण्डारी-थाना बडकोट 4-कानि0 विरेन्द्र तोमर-थाना बडकोट आदि शामिल थे ।
Post Views: 484
Sun Jul 25 , 2021
हमारी सरकार नो पेंडेंसी पर कार्य करेगी- सीएम देहरादून: (पहाड़ों की गूंज) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तीन दिवसीय उधम सिंह नगर भ्रमण के दौरान रविवार को खटीमा स्थित फाइबर अतिथि गृह में जन समस्या निवारण कार्यक्रम में आम जनता से सीधे संवाद किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सामाजिक, […]