HTML tutorial

रेलवे में संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, बजट में रेलवे संरक्षा निधि का प्रस्ताव : प्रभु

Pahado Ki Goonj

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे सुरक्षा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही इस बजट में रेलवे संरक्षा निधि का प्रस्ताव किया गया और इस उद्देश्य के लिए पांच वर्षो के लिहाज से एक लाख करोड़ रूपये का प्रस्ताव किया गया है. इस प्रकार से प्रतिवर्ष इस उद्देश्य के लिए 20 हजार करोड़ रूपये होते हैं.

लोकसभा में सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारतीय रेलवे गाड़ी परिचालन में संरक्षा को सर्वोच्च प्राथतिकता प्रदान करती है. 2006.07 में परिणामी रेल दुर्घटनाएं 195 थीं जो 2014-15 में घटकर 135 हो गई और इसमें 2015-16 में और कमी आई तथा यह 107 दर्ज की गई.

मंत्री ने कहा कि एक अप्रैल 2016 से छह फरवरी 2017 तक परिणामी गाड़ी दुर्घटनाओं की संख्या 95 दर्ज की गई.

प्रभु ने कहा कि 2006-07 में प्रति दस लाख किलोमीटर गाड़ी दुर्घटनाएं 0.23 प्रतिशत थी जो 2014-15 में 0.11 प्रतिशत हो गई और 2015-16 में इसमें और कमी दर्ज होकर 0.10 प्रतिशत हो गई.

रेल मंत्री ने कहा, ‘‘रेलवे दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमित तौर पर आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपना रही है. ’’

उन्होंने कहा कि रेलवे दुर्घटनाओं को मोटे तौर पर कई श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है जिसमें टक्कर, गाड़ी का पटरी से उतरना, समपारों पर दुर्घटनाएं, गाड़ियों में आग लगना एवं अन्य दुर्घटनाएं शामिल हैं.

Next Post

तमिलनाडु राजनीतिक संकट: कौन होगा अगला मुख्यमंत्री? राज्यपाल पर टिकी नजरें

महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव गुरुवार को चेन्नई आएंगे जिनके पास इस राज्य का भी प्रभार है. सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि राज्यपाल क्या फैसला लेते हैं. वहीं तमिलनाडु में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच अन्नाद्रमुक ने पार्टी महासचिव वीके शशिकला की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक […]

You May Like