भदूरा में बाघ की दहशत को देखते हुए वन विभाग द्वारा पिंचरा लगाकर बाघों को पकड़ना चाहिए – सी यस पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

टिहरी,चन्द्रशेखर पैन्यूली प्रधान,लिखवार गॉव प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल ने बताया कि प्रतापनगर क्षेत्र के भदूरा पट्टी के विभिन्न गॉवों में आए दिन बाघ दिखने से लोगों में बड़ी दहशत है,भदूरा पट्टी के लिखवारगॉव,बनियानी
कुड़ी,तिनवालगॉव,सौड़,वनकुण्डाली,गढ़ सिनवाल गॉव में ग्रामीणों द्वारा कई बार बाघ देखा गया।क्षेत्र में जिस तरह से बाघ की दहशत है उसको देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पिंचरा लगाकर बाघों को पकड़ना चाहिए ।क्योंकि जिस तरह से बाघ आये दिन विभिन्न गॉवों में दिख रहा है उससे कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है,समय रहते वन विभाग को उचित कदम जल्द उठाना होगा।

जसवंत सिंह जंगपांगी विलुप्त होने जारही जनजाति के लिए10 वर्षों सेसंघर्ष कर रहे हैं।

https://youtu.be/e9NmLYe10VY

अभी कुछ देर पहले हमारे पड़ोसी गॉव बनियानी में कुछ लोगों द्वारा बाघ देखा गया जिस पर ग्रामीणों द्वारा शोरगुल करके बाघ को भगाया गया।जिस तरह से बाघ लगातार अंतराल पर विभिन्न गॉवों में देखा जा रहा है वह खतरे से खाली नही है,क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बाघ को पकड़ने हेतु वनक्षेत्राधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी को जल्द कदम उठाने की आवश्यकता है। प्रधान ने बताया है कि वन मंत्री, जिलाअधिकारी ,उप जिलाधिकारी, वन विभाग को

पत्रलिख कर बाघ पकड़ने की कार्यवाही  की जारही है। वन विभाग,जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को समाचार का संज्ञान लेते हुए शीघ्र करने की अपेक्षा जनता करती है।

Next Post

आदर्श अधिवक्ता संघ लखनऊ एवं आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में *सम्मान समारोह एवं तहरी भोज का आयोजन किया जा रहा है

लखनऊ, पहाडोंकीगूँज के लिए विशेष सम्मानित अधिवक्ता साथियों से निवेदन है कि *दिनांक 26 फरवरी,दिन शुक्रवार* को दोपहर 1 बजे से आदर्श अधिवक्ता संघ लखनऊ एवं आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में *सम्मान समारोह एवं तहरी भोज* का आयोजन किया जा रहा है ! जिसमें आपकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है! […]

You May Like