HTML tutorial

आईपीएल में ऑनलाइन सट्टे का बड़ा खुलासा, देहरादून एसटीएफ ने किया गिरोह का भंडाफोड़

Pahado Ki Goonj

देहरादून। एसटीएफ ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टे का का भंडाफोड़ किया है। ऑनलाइन सट्टे देहरादून के एक होटल में चल रहा था, जिसके लिए आरोपियों द्वारा तीन लाख रुपए महीना किराया दिया जा रहा था। देहरादून एसटीएफ की टीम ने 04 व्यक्तियों की गिरफ्तारियां की हैं, जिनके पास से नगदी व अन्य सामान बरामद किया गया है। एसटीएफ ने सरवदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह, निवासी इन्द्रप्रस्थ लेन 02 नजदीक अम्बीलावा गुरूद्वारा देहरादून, चिन्टू करनवाल उर्फ रिक्की पुत्र आनन्द प्रकाश निवासी अमन बिहार, सहस्त्रधारा रोड देहरादून, नीमकमल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी गली नम्बर 01, सुभाषनगर मेरठ व प्रिंस वर्मा पुत्र सत्य प्रकाश वर्मा निवासी पथरीबाग चैक थाना पटेलनगर, देहरादून को ऑनलाइन सट्टा करते हुए पकड़ा है।
टीम ने एसयूवी गाड़ी, एक रंगीन टीवी 32 इंच, 02 सेटअप बॉक्स. 03 मोबाइल व एक रजिस्टर, जिसमें सट्टे का हिसाब लिखा गया था, बरामद किया गया। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार इन लोगों से सट्टा लगाने वाले लोगों की जानकारियां जुटाई जा रही हैं। एसपी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि सूची बनने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो इन सट्टेबाजों के संपर्क में थे।

Next Post

12 सूत्री मांगों को लेकर प्रधान संगठन ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच

देहरादून। प्रदेश प्रधान संगठन उत्तराखण्ड ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम आवास कूच किया। इस दौरान उनको सीएम आवास से पहले ही रोक लिया गया जिस पर प्रधानों ने जम कर हंगामा किया। प्रदेश प्रधान संगठन के बैनरतले प्रदेशभर के प्रधान लंबे समय से अपनी मांगों कोे लेकर […]

You May Like