सुदूरवर्ती गांव तक सड़क पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रही है – -गोपाल रावत
उत्तरकाशी /- मदनपैन्यूली। क्षेत्र के विकास के लिए सड़क का होना बेहद जरूरी है इसी परिपेक्ष में हर सुदूरवर्ती गांव तक सड़क पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रही है यह बात गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने वन भूमि हस्तांतरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कही। एक महीने के भीतर सालंग, कुराह, हिना व कंकराड़ी मोटर मार्ग की वन भूमि हस्तांतरण होने पर विधायक ने विभाग की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि विधायक हर 2 माह में वन भूमि हस्तांतरण की समीक्षा कर रहे हैं। ताकि सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लायी जा सकें।
शुक्रवार को विधायक ने वन एवं सड़क महकमें के अधिकारियों की जिला सभागार में बैठक लेते हुए अब तक वन भूमि हस्तांतरण पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। डीएफओ श्री संदीप कुमार द्वारा अवगत कराया गया की सालंग,डुंडा- कुराह, हिना- हिना गांव, कंकराड़ी- किशनपुर मोटर मार्ग की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। तथा बोंगा- भेलूड़ा- घंडियालधार, जसपुर- सिल्याण गांव, मुस्टिकसौड़-कुरोली आदि सड़क की भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही गतिमान है। साथ ही डीएफओ ने सेम मुखेम मोटर मार्ग का शनिवार को स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही।बैठक में डीएफओ संदीप कुमार अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि चिन्यालीसौड़ सुरेश तोमर,भटवाड़ी राजेंद्र सिंह खत्री सहित अन्य अधिशासी अभियंता भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विशेष कार्याधिकारी ऊर्बादत्त भट्ट की धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा गोनियाल भट्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है
Fri Sep 11 , 2020
देहरादून,मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने विशेष कार्याधिकारी ऊर्बादत्त भट्ट की धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा गोनियाल भट्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ चल रहे ऊर्बादत्त […]
You May Like
-
चिन्यालीसौड़ पुल बनकर तैयार, धनुष जैसा आकार है आकर्षण केन्द्र टिहरी, उत्तरकाशी जिले के सीमा पर टिहरी झील के ऊपर बनाए जा रहे चिन्यालीसौड़ पुल का काम पूरा हो चुका है। अब 20 दिन बाद इस पुल को जनता को समर्पित किया जाएगा। फिलहाल पुल न होने की वजह से ग्रामीणों को 90 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। चिन्यालीसौड़ पुल। पुनर्वास विभाग देवीसौड़ में 162 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया गया है। साल 2007 में टिहरी झील बनने के कारण देवीसौड़ मोटर पुल डूब गया था। जिसके कारण चिन्यालीसौड़ के करीब 42 गांव माली, बादान, जोगत, तुल्याड़ा, भड़कोट, आदि का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया था। अब इस पुल के निर्माण के बाद अलग-थलग पड़े इन सभी 42 गांवों की राह आसान होगी। इन गांव के लोगों को तहसील मुख्यालय पहुंचने के लिए करीब 90 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। पढ़ें-ड्यूटी ज्वॉइन करने निकला था कुमाऊं रेजिमेंट का जवान, दो दिन बाद भी नहीं पहुंचा यूनिट बता दें कि देवीसौड़ में बन रहा पुल स्टील आर्च ब्रिज होगा जो दिचली-गमरी व टिहरी जनपद को जोड़ने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा आर्च है
Pahado Ki Goonj June 29, 2018