HTML tutorial

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल से सतपाल महाराज की मुलाकात

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गुरूवार को केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान उत्तराखंड की पर्यटन परियोजनाओं के लिए धनराशि जारी करने को कहा है।
सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री को उत्तराखंड राज्य की ओर से चारधाम की एक कृति (मॉडल) भेंट की। महाराज ने कहा कि जैसे-जैसे संक्रमण की गति थमेगी और स्थितियों में सुधार होगा, चारधाम की यात्रा को दूसरे राज्यों के लिए भी खोला जाएगा। केंद्रीय मंत्री के साथ मुलाकात में सतपाल महाराज ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजनाओं के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार की विभिन्न पर्यटन योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया। सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत टिहरी में इको एंड एडवेंचर डेस्टिनेशन का 98 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब केवल टिहरी पार्किंग निर्माण का कार्य शेष बचा है जिसे सितंबर 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार कुमाऊं हेरिटेज सर्किट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Next Post

सीएम त्रिवेंद्र ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को योग नगरी ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे। वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने स्टेशन की खूबसूरती और इसके आस पास की हरियाली को देख कर खूब प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

You May Like