HTML tutorial

उत्तराखंड पहुंचा मानसून, कई इलाकों में पड़ी पहली फुहार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड के कई इलाकों में आज मानसून ने दस्तक दे दी है। कहीं देर रात से बारिश शुरू हो गई तो कहीं मंगलवार की सुबह मानसून ने पहली बारिश से तर कर दिया।
जनपद चमोली और उत्तरकाशी के बड़कोट में मध्य रात्रि से बारिश का दौर शुरू हो गया जो मंगलवार की सुबह थमा। वहीं बड़कोट में हुई मूसलाधार बारिश से यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आ गया। जिससे हाईवे  जगह जगह अवरुद्ध हो गया है। चमोली में देर रात से हो रही बारिश आज सुबह करीब छह बजे रुकी। यहां तापमान में खासी गिरावट आ गई है।
वहीं राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां सुबह से बादल और धूप के बीच आंख मिचैनी का खेल जारी रहा। उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं देहरादून में भी सुबह 11 बजे बाद रिमझिम बारिश भी हुई। कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर, लोहाघाट, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, भवाली, काशीपुर, नैनीताल, बाजपुर, पंतनगर, रामनगर व चंपावत में सुबह से बारिश हुई। यहां अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे।

Next Post

पतंजलि ने कोरोना से बचाव की दवा ढूंढी, संक्रमण से शतप्रतिशत बचाव का दावा

देहरादून। योगगुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दवा ढूंढ ली है। इस दौरान बाबा रामदेव ने यह दवा लांच की। इस आयुर्वेदिक दवा के बारे में विस्तार से बताने के लिए आज बाबा रामदेव हरिद्वार में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। […]

You May Like