भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की जनप्रतिनिधियों से आगे आने की अपील

Pahado Ki Goonj

देहरादून। देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच केंद्र और राज्य सरकार लोगों तक हर संभव मदद पहुंचा रही है। राजधानी देहरादून में जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं। ं साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है। देहरादून में विधायक हरबंस कपूर ने बताया कि सभी विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को आगे आकर मदद करनी चाहिए। संकट की इस घड़ी में उन्हें जनता तक हर संभव मदद पहुंचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी जनप्रतिनिधि आगे आकर गरीबों की हर परेशानी को दूर करने का काम करें। जनप्रतिनिधियों के काम से कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बढ़ेगा। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि लोगों को आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए। लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जन सहायता कार्य में हिस्सेदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बड़े जनप्रतिनिधि लोगों तक मदद पहुंचाएंगे तो उससे सभी छोटे कार्यकर्ताओं को भी प्रेरणा मिलेगी।राजधानी में लॉकडाउन के बीच बीजेपी सरकार लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील कर चुके हैं कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का काम करें. मकसद ये है कि कोई भी नागरिक भूखा न रहे।

Next Post

देश के रक्षा सौदों पर मंडराया कोरोना का काल, सभी डील जहां का तहां ठप

नई दिल्ली पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना संकट का असर भारत के रक्षा सौदों पर भी पड़ गया है। कोरोना लॉकडाउन से उपजे संकट के हालात ने सशस्त्र बलों के लिए बजट में भी कटौती को मजबूर कर दिया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से तीनों सेनाओं से […]

You May Like