देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चारधाम के कपाट खुलने की तारीख आगे बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। इस बीच बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के रावल दक्षिण भारत से उत्तराखंड का रुख कर चुके हैं। वहीं दूसरे प्रदेश से उत्तराखंड आए रावल उत्तराखंड के क्वॉरेंटाइन किए जाने पर संशय बरकरार है। इसको लेकर अलग- अलग विचार सामने आ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य महकमे ने यह साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से ही क्वॉरेंटाइन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इसमें मेडिकल टीम द्वारा दोनों रावल का स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा और डॉक्टर्स की टीम की सलाह पर ही रावल के क्वॉरेंटाइन किए जाने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर संशय के बादल छाए हुए हैं। फिलहाल गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 26 अप्रैल को खोलने की तारीख तय की गई है, जबकि केदारनाथ की 29 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख 30 अप्रैल तय की गई है।
दून में सामने आए दो कोरोना पॉजिटिव केस, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 44
Sun Apr 19 , 2020
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मामले सामने आए हैं। दोनों ही संक्रमित मरीज मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही वे देहरादून में आकर रहने लगे थे। प्रदेश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हो गई […]

You May Like
-
सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण
Pahado Ki Goonj September 13, 2022