HTML tutorial

विदेश से लौटे लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो भी कोरोना होने का खतरा

Pahado Ki Goonj

देहरादून। विदेश से लौटे लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट यदि एक बार नेगेटिव आ गई तो भी उनमें कोरोना वायरस होने का खतरा है। इस डर से सरकार ने विदेश से आए सभी लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी 14 दिन तक आइसोलेशन में ही रहने को कहा है। स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से इस संदर्भ में एडवायजरी जारी की गई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने विदेश से लौटे लोगों को ईमेल और फोन के जरिए कहा है कि यदि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो भी उन्हें समाज में घुलने मिलने की इजाजत नहीं है। ऐसे लोग 14 दिन तक और आइसोलेशन में ही रहेंगे। दुनियां में कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से राज्य में अभी तक तीन हजार के करीब नागरिक लौटे हैं। इसमें 800 के करीब नागरिक 28 दिन की अवधि पूरी कर चुके है। जबकि 1900 के करीब लोगों को अभी 28 दिन का समय पूरा नहीं हुआ है। विदेश से लौटे कई लोगों में सामान्य खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने विदेश की हिस्ट्री के आधार पर उनके सैंपल की जांच कराई, जिसमें वे नेगेटिव पाए गए हैं। राज्य में अभी तक 402 लोगों की कोरोना जांच हुई है जिसमें से अधिकांश विदेशों से ही आए लोग हैं। अभी तक कराई गई जांचों में 368 के रिजल्ट आ गए हैं और पॉजीटिव मरीजों का प्रतिशत महज 1.63 है। जबकि 98 प्रतिशत से अधिक सैंपल नेगेटिव आए हैं। जिन लोगों के सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं वह यही मानकर चल रहे थे कि अब उनमें कोरोना का कोई खतरा नहीं है। लेकिन सरकार की इस नई गाइडलाइन ने उनके और परिजनों के मन में एक बार फिर डर बैठ गया है।

Next Post

एम्स ऋषिकेश में आज से शुरू होंगी कोरोना की जांच, 24 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

देहरादून। अगर सबकुछ ठीक रहा तो कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा सोमवार (आज) से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भी शुरू हो जाएगी। यहां एक दिन में 100 रक्त के नमूनों की जांच हो सकेगी। जिसकी जांच रिपोर्ट 24 घंटे में मिल जाएगी। इसके लिए चार डॉक्टरों […]

You May Like