देहरादून। राजधानी देहरादून में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदान प्रक्रिया चल रही है। मतदान को लेकर इस बार वकीलों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष चुनाव की दौड़ में इस बार चार प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा वाइस प्रेसिडेंट के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए 6 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं, बार एसोसिएशन के महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद के लिए इस बार मनमोहन कंडवाल, रघुवीर सिंह कठैत, राजू शर्मा और राजेंद्र सोलंकी जैसे वरिष्ठ अधिवक्ता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, पूर्व वर्षों के मुकाबले इस बार अधिक प्रत्याशी होने के कारण अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर बताई जा रही. शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के तत्काल बाद ही मतगणना का दौर शुरू हो जाएगा और देर रात तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। देहरादून बार एसोसिएशन के महत्वपूर्ण चुनाव को देखते हुए कचहरी परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पूर्व में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर देखी जाती थी। देहरादून बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार लगभग तीन हजार बार एसोसिएशन के मेंबर अधिवक्ता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर 5 बार काबिज रहने वाले अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल इस बार भी चुनाव मैदान में है। वहीं, राजीव उर्फ बंटू भी इससे पहले कई बार अध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में अनुमान के मुताबिक, मुख्य तौर पर इन्हीं दोनों प्रत्याशियों के बीच बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद को लेकर कांटे की टक्कर बताई जा रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि देहरादून बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद की बाजी कौन मारता है। शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद तत्काल ही मतगणना चलेगी, जिसके बाद देर रात तक चुनाव में डटे सभी पदों के प्रत्याशियों को लेकर परिणाम सामने आएगा।
उत्तरकाशी :- टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निगरानी समिति (दिशा )की बैठक । विकास परख योजनाओं को धरातलीय स्वरूप देने के लिए अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश ।
Thu Feb 27 , 2020
उत्तरकाशी :- टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में विकास एवं निगरानी समिति (दिशा )की बैठक । विकास परख […]
You May Like
-
15 दिसंबर तक फाइनल हो जाएगी भाजपा की नई कार्यकारिणी
Pahado Ki Goonj November 29, 2019