वाशिंगटन। अमरीका के एक फर्जी विश्वविद्यालय में नामांकन के मामले में अमरीकी एजेंसियों ने 90 विदेशी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है, इसमें ज्यादातर छात्र भारत के बताए जा रहे हैं। अमरीकी इमिग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट विभाग (आईसीई) अब तक 250 छात्रों को गिरफ्तार कर चुका है।
इन छात्रों को डेट्रायट के एक फर्जी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ फर्मिंगटन में नामांकन लेने के बहाने अमरीका में गैर कानूनी ढंग से रहने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसी साल मार्च महीने में यूनिवर्सिटी के जरिए होने वाली फर्जीवाड़े का मामला सार्वजनिक हुआ था, तब 161 छात्रों को हिरासत में लिया गया था, इसमें अधिकांश भारतीय थे। अमरीकी मीडिया की खबरों के मुताबिक इस महीने 90 अन्य छात्रों को हिरासत में लिया गया है।