HTML tutorial

शराब प्रकरणः आज मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम, तब लगेगा सच्चाई का पता

Pahado Ki Goonj

देहरादून। जहरीली शराब के सेवन से हुई छह लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को देर रात मरने वाले तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है। आज मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, तब जाकर मौत की वजह सामने आ पाएगी।
पुलिस ने देर रात शराब पीकर मरने वाले इंदर, सुरेन्द्र और आकाश के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगा। दरअसल बृहस्पतिवार को मरे तीनों लोगों का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस कप्तान अरुण मोहन जोशी के अनुसार शराब पीकर मरने वालों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा, ताकि शक की कोई गुजाइंश ना रहे। अब तक की जांच में गौरव आदि के कनाट पैलेस के देसी ठेके से शराब खरीदकर बेचने की बात सामने हो रही है। यह कहना अभी मुश्किल है कि गौरव ठेेके से ली गई शराब में किसी तरह की मिलावट करता था या नहीं। यह सब जांच में ही सामने हो पाएगा।

Next Post

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज यानी शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करेगा। इससे पहले शुक्रवार को इलेक्शन कमीशन ने महाराष्ट्र दौरे से लौटने के बाद एक समीक्षा बैठक की थी जिसमें उसने इन दोनों […]

You May Like