देहरादून। पंचायत चुनाव में भी कई लोग वोट डालने से वंचित रहे सकते हैं। आरोप है ग्रामीण क्षेत्र में कई मतदाताओं की आपत्तियों को सुना ही नहीं गया और आनन फानन में मतदाता सूची भी तैयार कर दी है। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के लिए 15 जुलाई को मतदाता सूची तैयार कर ली थी। उसके बाद इन पर आपत्तियों को सुना जाना था। ब्लॉक कार्यालयों में लोगों ने आपत्तियां भी दर्ज कराना शुरू कर दिया था। सैकड़ों आपत्तियों का निस्तारण हुआ। लेकिन, कई का निस्तारण अब तक नहीं हो पाया है। एक मतदाता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके भाई का वोट गांव में ही है, जबकि उनका और पत्नी का वोट दो किलोमीटर दूर अन्य बूथ पर है। उन्होंने इस पर आपत्ति भी दर्ज कराई। लेकिन, अधिकारियों ने वार्डों के परिसीमन में पेच बताते हुए इस पर गौर नहीं किया। ऐसे में वह दो किलोमीटर दूर वोट देने क्यों जाएंगे। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि आपत्तियों को नियमानुसार सुना गया और उनका निस्तारण किया है।
मतदाता सूची में नाम न होने पर पिछले साल हुए निकाय चुनाव में सैकड़ों लोग वोट नहीं डाल पाए थे। ज्यादातर मतदाता उन ग्रामीण क्षेत्रों के थे जो पहली बार निकाय क्षेत्र में आए थे। इसी तरह अब भी जो शिकायतें पहुंच रही हैं वह भी इन्हीं क्षेत्रों की हैं।
अंतरराज्यीय एटीएम हैकर गिरोह के 8 सदस्य दबोचे
Mon Sep 16 , 2019
रुद्रपुर। अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर हैकिंग के माध्यम से एटीएम मशीनों से रकम उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये गिरोह से नकदी समेत भारी मात्रा एटीएम समेत अन्य कागजात बरामद किये गये। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी […]
