HTML tutorial

कश्मीर पर पाकिस्तान के कंधे पर तुर्की ने रखा हाथ

Pahado Ki Goonj

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने को लेकर पाकिस्तान के भीतर काफी हलचल है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मुद्दे पर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन से बात की और उन्होंने दावा किया कि तुर्की इस मामले में पाकिस्तान के साथ है।
पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर प्रमुखता से छपी है कि तुर्की ने कश्मीर पर पाकिस्तान का साथ देने के लिए आश्वस्त किया है।
भारत ने सोमवार को राष्ट्रपति के आदेश से संसद में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने की घोषणा की थी। तुर्की ने पाकिस्तान से कहा है कि वो वर्तमान हालात में पाकिस्तान के साथ है। कश्मीर मसले पर तुर्की पहले भी पाकिस्तान का साथ देता रहा है।
इस मसले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सोमवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से भी बात की। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के अलावा कई देशों से इस मामले में समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा है। कश्मीर के ताजा घटनाक्रम पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस को भी पत्र लिखा है और मांग की है कि यूएन इस पर तत्काल नोटिस ले. पाकिस्तान ने यूएन से कहा है कि वो भारत प्रशासित कश्मीर में एक फैक्ट फाइडिंग टीम भेजे और वहां के हालात को देखे.

Next Post

पाकिस्तान ने कश्मीर पर भारत सरकार की घोषणा को विवादित बताया,हर संभव स्तर तक करेगा विरोध

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय राजदूत को तलब करके पाकिस्तान की ओर से सख्त ऐतराज भी दर्ज कराया है।वहीं भारत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है, ष्पाकिस्तान भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के बारे में की गईं भारत की घोषणाओं की […]

You May Like