HTML tutorial

उत्तराखंड का समग्र विकास व राज्य इनके हाथों में महफूज़ नहीं हैं-सचिन थपलियाल

Pahado Ki Goonj

देहरादून।_देवभूमि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को भी सुचारू रूप से संचालित न कर पाना त्रिवेंद्र सरकार के कुशासन को साफ प्रदशित करता हैं क्योंकि जो भी जागरूक टूरिस्ट यहां आ रहें है वो सोशल साइट्स के माध्यम से इनकी व्यवस्थाओं की पोल खोल रहें है और इसका ताज़ा उदाहरण राज्य की प्रथम नागरिक राज्यपाल दें चुकी हैं..!!!_

सूबे में शुरू हो चुकी चार धाम यात्रा को लेकर सरकार की लापरवाही सामने आ रही है। यह पहला अवसर है, जब चारधाम यात्रा के लिए कोई नोडल ऑफिसर नहीं बनाया गया। सरकार का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति न तो चार धाम के किसी भी धाम के कपाट-उद्घाटन में शरीक होने गया, न कोई व्यक्ति जिम्मेदारी लेने के लिए सामने आया।

पहले दिन से ही ऑल वेदर के कारण जगह-जगह सड़क अवरुद्ध होने के कारण तीर्थ यात्री परेशान रहे। विगत वर्ष चार धाम यात्रा की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर देश भर के तमाम नेताओं ने आकर सुखद यात्रा का संदेश देने की कोशिश की, किंतु इस बार कोई भी सामने नहीं आया।

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यात्रा मार्ग बहुत कष्टकारी है।जगह-जगह गड्ढों,जाम,धूल के कारण राज्यपाल को बद्रीनाथ से गोचर तक (130किलोमीटर) पहुंचने में तब 6 घंटे लगे जबकि पूरा प्रशासन उन्हें लेकर चल रहा था। 10:45पर बद्रीनाथ से चली राज्यपाल शाम 4:45 पर गौचर पंहुच सकी।

राज्यपाल द्वारा किए गए इस हमले के बाद न सिर्फ यात्रा पर बल्कि यात्रा की तैयारियों पर सरकार की गैर जिम्मेदारियां सामने आई हैं। देखना है कि राजभवन का यह हमला किस प्रकार प्रभावी होता है।
बहरहाल सभी देशवासियों को धामो के कपाट खुलने पर सचिन ने हार्दिक बधाई दी व देवभूमि उत्तराखंड की जनता चार धामो के पावन भूमि पर आप सभी तीर्थ यात्रियों का दिल की गहराईयों से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती हैं।

Next Post

आज से उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय धार्मिक यात्रा

रुद्रप्रयाग, देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 18 मई के केदार धाम दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारियां पुरी। सुरक्षा व्यवस्थाओ को देखते हुए पुलिस छावनी में तब्दील हुई केदारपुरी पीएम की सुरक्षा में तैनात किये गये है 600 जवान। जिले के अधिकारियों का धाम में डेरा । प्रधानमंत्री […]

You May Like