देहरादून चन्द्रशेखर पैन्यूली:निष्काम भाव से अपने प्रभु की सेवा का संदेश देने वाले,अतुलनीय बल वाले,दुश्मनों को धूल चटाने वाले ,वायु के समान गति वाले,महाबलशाली,अंजनासुत,
भगवान श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर सभी मित्रों को हार्दिक बधाई।भगवान श्री बजरँगबली विद्या,बुद्धि, बल के दाता है जिनका जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा को हुआ था,वे शिव के अंश हुए,उन्होंने दुनिया को निष्काम भाव से सेवा,समर्पण,और समय के मुताबिक बेहतरीन प्रबंधन का संदेश दिया,हिन्दू सनातन धर्म पर विश्वास रखने वाले करोड़ो भक्तों के हनुमान जी आराध्य देव है,हनुमान जी को सभी लोग सकारात्मक ऊर्जा के स्त्रोत्र और नकारात्मक ऊर्जा के नाश की शक्ति के रूप में मानते हैं, हर भक्त की प्रभु हनुमान जी से यही प्रार्थना होती है कि बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार,जब भी कोई आपदा,विप्पति आती है तो हर भक्त हनुमान जी से प्रार्थना करता है,दीन दयाल विरिदु संभारी ,हरहु नाथ मम संकट भारी, साथ ही सभी भक्तों की आस्था रहती है कि हे प्रभु आप ही हमारे सहारे हो आप सदैव हमारे कामों को निर्विघ्न पूर्ण करना,निश्चय प्रेम प्रतीति ते,विनय करे सन्मान,तेहि के कारज शकल शुभ सिद्ध करे हनुमान,हनुमान जी ने अपने बल का अपनी बुद्धि और विवेक का सही समय पर उचित प्रयोग किया जिस कारण वो प्रभु श्रीराम,माता सीता के प्रिय भक्त के रूप में ख्याति प्राप्त हुए,बचपन में सूर्यदेव को निगलने की कहानी हो,या समुद्र को लांघकर लंका जाने की कहानी या लंका दहन की कहानी,अथवा द्रोणागिरी पर्वत से सुषेण वैध को लाकर लक्ष्मण के जीवन को बचाने की कहानी हो,सभी कहानियां हनुमान जी की वीरता,बुद्धि और तेज को स्प्ष्ट दर्शाती है।हनुमान जन्मोत्सव पर बजरँगबली ,महावीर ,अंजनीपुत्र, मारुतींनन्दन,दशग्रीव दर्पहा, लक्ष्मण प्राणदाता ,श्रीराम जी के परम भक्त हनुमान जी को कोटि कोटि नमन,हे प्रभु अपनी दया,दृष्टि सदैव बनाये रखना और सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश कर हमें अपने चरणों की रज से शक्ति देते रहने,दुनिया में हमारे जो भी कार्य है आप सदैव हमे शक्ति देते रहना,कवन सो काज कठिन जग माही जो नही होय तात तुम पाहि,हनुमान जन्मोत्सव पर बजरँगबली को नमन।
जय श्रीराम,जय हनुमान।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।