आयोजित हुआ नवसंवत्सरोत्सव
काशी के केदार क्षेत्र में स्थित शंकराचार्य घाट पर आज विद्याश्री धर्मार्थ न्यास की ओर से नव संवत्सरोत्सव का आयोजन हुआ । इस अवसर पर प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम प्रातर्मंगलम् का भी वार्षिकोत्सव बडे ही सात्विक रूप में मनाया गया ।
इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज न्याय वेदान्त महाविद्यालय के वैदिक बटुकों ने सूर्यार्घ्य देकर प्रमादी नामक 2076वें विक्रमी नव संवत्सर का स्वागत किया । गंगा किनारे तिरंगा फहराकर राष्ट्र ध्वज वन्दन का कार्यक्रम वैदिक रीति से किया गया । धोती कुर्ता पहनकर बटुको ने बैण्ड बाजे के साथ सविधि पथ संचलन किया ।
*सनातनी पंचांग लोकार्पित*
चारों पीठों के वर्तमान शंकराचार्यों द्वारा अनुमोदित व विद्याश्री धर्मार्थ न्यास द्वारा प्रकाशित सनातनी पंचांग का विमोचन स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । ज्योतिषाचार्य पं अमित दीक्षित जी ने वर्ष फल का श्रवण कराया ।
*धर्मवीर सेना का हुआ गठन*
सनातन धर्म की सेवा एवं इसकी रक्षा के लिए आज प्रवर धर्माधीश स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज ने धर्मवीर सेना का गठन किया । चित्र संलग्न है ।
*दो व्यक्तित्व का हुआ अभिनन्दन*
आज शंकराचार्य घाट पर काशी खे वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश प्रताप जी एवं पूर्व विधायक श्री अजय राय जी को स्वामिश्रीः ने उत्तरीय एवं रुद्राक्ष की माला धारण प्रदान कर सम्मानित किया । स्वामिश्रीः ने कहा कि जिस समय काशी में मन्दिर टूट रहे थे उस समय एकमात्र सुरेश प्रताप जी ने फेसबुक पर टूटती काशी के इतिहास को अंकित किया और जब समाजवादी पार्टी द्वारा भगवान् गणेश जी के रथ को सडक पर रोक कर उनका अपमान किया गया था तब निर्दोष होने पर भी श्री अजय राय जी को जेल यातना सहनी पडी । धर्म के लिए ऐसे धर्म योद्धा यदि किसी भी दल में रहे इसका अभिनन्दन होता रहेगा ।
*उडता बनारस ग्रन्थ शीघ्र होगा प्रकाशित*
पक्का महाल व काशी के गलियों के टूट कर विश्वनाथ धाम और कोरिडोर बनने की पूरी सत्य कथा को वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश प्रताप जी ने उड़ता बनारस नाम के संग्रहीत किया है । आज स्वामिश्रीः ने शंकराचार्य घाट पर यह घोषणा की कि शीघ्र ही यह पुस्तक सभी को उपलब्ध होगी ।
*हुआ परम धर्म पर्चा प्रकाशित*
सनातनधर्मियों की पीडा को स्वर देने वाला आज कोई भी समाचार पत्र या चैनल नहीं है । अतः परमधर्मसंसद् 1008 की ओर से आज एक पर्चा प्रकाशित किया गया जिसका नाम *परम धर्म पर्चा* है । इस विज्ञप्ति के साथ पर्चा की प्रथम प्रति संलग्न है ।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के श्री विजय कपूर जी ने अपने सहयोगियों के साथ सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की । योगाचार्य दिलीप जी ने बटुको को सूर्य नमस्कार, योगासन व प्राणायाम खा अभ्यास कराया ।
इस अवसर पर स्वामी धर्मानन्द जी, साध्वी शारदाम्बा जी, महाराजमणि सनातन जी, ब्रह्मचारी केशवानन्द जी, ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द जी, अविनाश एन्तेरिया जी, रवि त्रिवेदी जी, गिरीशचन्द तिवारी जी, संजय पाण्डेय जी, यतीन्द्र चतुर्वेदी जी, सुनील उपाध्याय जी, सुनील शुक्ल जी, किशन जायसवाल जी, सावित्री पाण्डेय जी, तरुण जी, हरिनाथ दुबे, रविन्द्र मिश्र, अनन्त भट्ट जी, दीपेश दुबे जी, वीरेश्वर दातार जी, बालेन्दु नाथ मिश्र जी, भूपेन्द्र मिश्र जी आदि जन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संयोजन प्रमुख रूप से डा विजय शर्मा जी, शैलेष तिवारी जी व अमित तिवारी जी ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंगलाचरण से हुआ । संचालन साध्वी पूर्णाम्बा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रमेश उपाध्याय जी ने किया ।