नरेंद्र नगर आगामी यात्रा वर्ष 2019 के लिए
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथिआज रविवार बसंत पंचमी के दिन घोषित की गई।
राजदरबार नरेन्द्रनगर में समारोह प्रात:10.30 बजे से शुरू प्रारम्भ हुआ।
गाडू घड़ा (तेल कलश) 9 बजे ऋषिकेश से राजदरबार नरेन्द्र नगर रवाना होकर राजमहल मंदिर समिति के अधिकारियों एवं डिमरी हकहकूक धारी लोगों के साथ यथा समय पहुंचे।विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आज रविवार बसंत पंचमी के अवसर पर राजमहल नरेंद्रनगर में राज पुरोहित संपूर्णानंद जोशी, पूजा अर्चना करने के बाद महाराजा पण्डित से नव संवत्सर के पंचांग की गणना कर पट खुलने के लिए घोषणा करने से पूर्व अपनी इष्ट देवी की पूजा कर शुभ मूर्त का पट्टा बनाने के लिए आदेश राज पुरोहित पण्डित संपूर्णानंद जोशी जी ने महाराजा से लिया ।अज्ञानुसार पंडित जी ने शुभमूर्त की गणना कर महाराजा के संज्ञान मे दिया उसके बाद महाराजा कर श्री मुख्य से मंदिर के कपाट खुलने के तिथि की घोषणा की गई।
टिहरी राज दरबार में परंपरागत रूप से आज बसंत पंचमी के दिन प्रात: साढ़े दस बजे से श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु टिहरी महाराजा सहित मंदिर समिति के पदाधिकारियों, वेदपाठियों, राज पुरोहितों एवं डिमरी पंचायत की उपस्थिति में समारोह प्रारम्भ किया गया। जिसमें श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन की विधिवत घोषणा की गई। आज ही डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा (तेल कलश) लेकर राजदरबार पहुंचें। गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा की तिथि तय आज ही तय की गई ।यात्रा वर्ष 2019 के लिए
मई खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट नरेंद्र नगर टिहरी इस यात्रा वर्ष विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेगे। आज बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर राजदरबार में आयोजित समारोह में कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हुआ। गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा की तिथि 24 अप्रैल नियत हुई । इस अवसर पर महारानी श्रीमति माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद टिहरी गढ़वाल, राजकुमारी श्रृजा श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद,रावल ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन उनियाल, पं कृष्ण प्रसाद उनियाल, थपलियाल, मुख्यकार्यकारी बी.डी सिंह उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी,ओएसडी जनसंपर्क एएस नेगी, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बर्थवाल, राकेश डिमरी, आशुतोष डिमरी, आदि मौजूद रहे। कल शनिवार शाम गाडूघड़ा मंदिर समिति के चंद्रप्रभागा विश्राम गृह नृसिंह मंदिर जोशीमठ से पहुँचा आज प्रात:नौ बजे राजमहल नरेन्द्र नगर के
लिए रवाना हुआ। महल में राज दरवार के ढोल नगाड़ों वादकों ने ढोलसागर के अनुसार ढोल बजा कर स्वागत किया
इस अवसर पर टिहरी नरेश मनुजयेंद्र
शाह,सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह,श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल को आगामी यात्रा के कार्यक्रम संम्पन करने के लिए शुभकामनाएं दी।