HTML tutorial

आलवेदर मार्ग में रात्रि 8से 6 सुबह तक यातायात बन्द रहेगा-डी एम

Pahado Ki Goonj

फरवरी11से रा रा मार्ग-58 रात्रि 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक वाहनों के लिए होगा पूर्णतया प्रतिबंधित
————————–
आज दिनांक 3.2 .19 को *जिलाधिकारी महोदय टिहरी गढ़वाल* के द्वारा ऑल वेदर रोड परियोजना के चौड़ीकरण हेतु कार्यदायी संस्थाओं को दी गयी 3 माह की *ब्लास्टिंग अनुमति* के अनुपालन के संदर्भ में थाना मुनि की रेती पर थाना मुनि की रेती, देवप्रयाग व कीर्ति नगर के थानाध्यक्ष व एन एच के सहायक अभियंता तथा कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर के मध्य समन्वय बैठक आयोजित की गई जिसमें दिनांक 11.2.19 से तपोवन ऋषिकेश से कीर्तिनगर के मध्य nh-58 आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित किए जाने पर सहमति हुई। इस दौरान तय किया गया कि कार्यदाई संस्थाएं 11 .2.19 से पूर्व मार्ग अवरोधन के विषय में जन जागरूकता हेतु फ्लेक्सी बोर्ड एवं चेतावनी समस्त पुलिस चौकियों एवं डायवर्जन स्थलों पर लगाएंगे डायवर्जन स्थल पर पुलिस के सहयोग के लिए संबंधित कार्यदाई संस्थाएं निजी सुरक्षा एजेंसियों से चार चार अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी प्रतिदिन उपलब्ध कराएंगे ।।ब्लास्टिंग कार्य की जानकारी की अपडेट के संबंध में थाना देवप्रयाग पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिसमें पुलिस के अलावा कार्यदाई संस्थाओं के कर्मचारी भी नियुक्त होंगे और प्रति घंटा हर साइड की ब्लास्टिंग डिटेल कंट्रोल रूम पर नोट होगी। ब्लास्टिंग साइट पर भी दोनों ओर 200 मीटर की दूरी पर कार्यदाई संस्थाओं को बैरियर और सुरक्षाकर्मी तैनात करने होंगे।कार्यदायी संस्थाएं इस दौरान 10:00 बजे से लेकर प्रातः 4:00 बजे तक ब्लास्टिंग कर सकेंगी परंतु साथ ही साथ मलवा हटाने के लिए भी अधिक से अधिक जनशक्ति और मशीनें भी प्रयुक्त करनी होंगी। सरकारी चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालय को किसी भी मरीज के रेफर के संबंध में सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल के कार्यालय को देनी आवश्यक होगी ।जिसके माध्यम से यह सूचना देवप्रयाग में स्थित कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाएगी और कंट्रोल रूम से यह तय किया जाएगा की मार्ग एंबुलेंस के आने लायक है या नहीं या उसे वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया जाए। देवप्रयाग स्थित कंट्रोल रूम पर डायवर्जन पर तैनात सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के मोबाइल नंबर और साथ ही सभी साइट पर तैनात इंजीनियरों के मोबाइल नंबर रखे जाएंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि सुगम संचार हेतु सभी कंपनियां डायवर्जन स्थलों और ब्लास्टिंग स्थलों पर सुविधाजनक मोबाइल उपलब्ध कराएंगे। बैठक में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती आरके सकलानी ,थानाध्यक्ष देवप्रयाग श्री विनोद राणा ,प्रभारी निरीक्षक कीर्ति नगर श्री जवाहरलाल के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर के सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष ,प्रोजेक्ट ऑफिसर लोकपाल त्यागी व इंजीनियर श्री ए के शर्मा उपस्थित रहे।

Next Post

मंत्री  नितिन गडकरी द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम की समीक्षा की गयी

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी द्वारा  वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उ0प्र0, उत्तराखण्ड, झारखण्ड आदि राज्यों से नमामि गंगे कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। केन्द्रीय मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये, कि गंगा तट व घाटों का सम्बन्धित जिले की गंगा समितियां नियमित सफाई एवं अनुरक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करें […]

You May Like