पोर्न साइट पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान- साभार
देहरादून: नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति सहसपुर, ऑर्गेनाइजेशन ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट( ओहरे) तथा आरटीआई लोकसेवा के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे कार्यक्रम पोर्न साइट पर तत्काल प्रतिबंध लगाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्ताक्षरित बैनर हेतु हस्ताक्षर अभियान के तहत श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में बैनर पर छात्र-छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर कराए गए ।
इस अभियान के संबंध में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सैनी द्वारा बताया गया कि इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग जहां एक और डिजिटल इंडिया को बनाने तथा भारत निर्माण में सहयोग कर रहा है वहीं लाखों अश्लील वेबसाइटें छात्रों और बच्चों को उनके उद्देश्य से भटकाने का कार्य कर रही हैं हाल ही में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा जीआरडी कॉलेज में घटित बलात्कार की घटना पर संज्ञान लेकर 857 वेबसाइटों को बंद करने के लिए शासन से जवाब दाखिल करने को कहा है ।जिससे पता चलता है कि वास्तव में पोर्न वेबसाइटें बच्चों में दुर्भावनाएं पैदा कर रही हैं उन्हें बलात्कार जैसे घृणित कार्य करने के लिए उकसा रही हैं । जिस पर प्रधानाचार्य द्वारा चिंता जाहिर की गई ।अपने वक्तव्य के दौरान नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति द्वारा इस कार्यक्रम को सहसपुर इंटर कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान आयोजित करने पर समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप को बधाई देते हुए कहा कि भारत के भविष्य की चिंता करने पर तथा युवा पीढ़ी को संवारने का जो कार्य नई दिशा द्वारा किया जा रहा है वह पुरस्कार पाने के हकदार है इस अवसर पर बोलते हुए नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप ने कहा कि आजकल माता-पिता अपने छोटे बच्चों के लिए मोबाइल देने की जिद पूरी कर रहे हैं जो उनके भविष्य के लिए घातक सिद्ध हो रहा है ।बच्चे छोटी उम्र में ही वह सब सीख रहे हैं जो एक वयस्क भी नहीं सीख पाता है कई बच्चे अश्लील वेबसाइटों के कारण तथा अश्लील साहित्य को पढ़ कर अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं अथवा कर रहे हैं हाल ही में इसके कई प्रमाण देखे जा चुके हैं । चाहे वह सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार की घटना हो उत्तरकाशी बालिका हत्या का प्रकरण हो या जीआरडी कॉलेज सहित हाल ही में हुई दर्जनों घटनाओं के पीछे पोर्नसाइट जिम्मेदार है ।इस अवसर पर छात्र- छात्राएं अश्लील वेबसाइटों को बंद करने के लिए हस्ताक्षर करने के लिए काफी उत्साहित नजर आए तथा कई बालिकाओं द्वारा यह कहा गया है कि अंकल हम अपने छोटे छोटे भाई बहनों को मोबाइल दिलाने से रोकने के लिए अपने मम्मी पापा को कहेंगे ।
हस्ताक्षर अभियान में अमर सिंह कश्यप सुरेंद्र सिंह रावत प्रोफेसर जयपाल सिंह ,पूर्व डीएसपी जगराम सिंह ,रविंद्र कुमार सैनी, महावीर सिंह ,धारा सिंह , राजेश कुमार , सुखराज बडेच ,दिनेश कुमार सत्यपाल, मुकेश कुमार ,इनायत अली, सुरेंद्र कुमार मदान ,नौशाद खान, नफीसा खातून संजीदा ,कांता कंडारी ,श्वेता नैना कांसवाल ,अंशु बंसल ,रूबी ,रजनी ,फातिमा ,अर्चना ,गीता देवी ,श्यामलाल, नितिन डबराल ,मुन्नी देवी ,बेबी गीता, मित्रों देवी ,अर्जुन कुमार ,अजय कुमार ,अरविंद शर्मा ,आशीष डोगरा ,विशाल त्रिपाठी जॉन शुभम ,आयशा सैफ ,आलम खान ,छत्रपाल ,अशोक वर्मा ,राजेश कुमार ,राजेश कुमार ,नरेश कुमार ,बहादुर सिंह खरे लाखन सिंह ,पूरन सिंह आदि शामिल हुए ।
=======================.==
Presented by पहाड़ों की गूंज हिंदी सप्ताहिक समाचार पत्र www.ukpkg.com leading digital daily newsportal दैनिक समाचार पोर्टल
उत्तराखंड का प्रसिद्ध वेब मीडिया 2016
Jeetmani Painuly Editor
Publish at Dehradun ph, 9456334283
Agenda Busines Center 11/10Rajpur Road ddn. 248001
एजंडा बिजनेस सेंटर११/१०राजपुर रोड़ २४८००१
Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media
E-mail:pahadonkigoonj@gmail.com
पहाड़ों की गूंज में आप सहयोग करना चाहेंगे
Your Contribution:
pahadon ki goonj
Ac 705330110000013 bank of india
IFSC-BDIK00007053