राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयन्ती पर शत शत नमन
देहरादून:देश की स्वतंत्रता के महान नायक,सत्य और अहिंसा के पुजारी,साबरमती के सन्त के नाम से मशहूर,राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयन्ती (2अक्टूबर1869) पर पूज्य बापू जी एंव स्वतंन्त्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री,स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेता,अपनी ईमानदारी,कार्य कुशलता ,विनम्र व्यवहार के लिए मशहूर और बेहद सादगी में रहने वाले जय जवान और जय किसान का नारा देने वाले श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती (2अक्टूबर1904)पर देश के गरीबों और आम नागरिक की पीड़ा और दुःख दर्द समझने वाले आदरणीय शास्त्री जी को शत शत नमन।
जय जवान ,जय किसान।
भारत माता की जय।
पहाड़ों की गूंज परिवार
विधायक गोपाल सिंह रावत ने एप्पल महोत्सव का किया शुभारंभ
Tue Oct 2 , 2018