यमुना घाटी में सातवें दिन चली टैक्सियां
– अपर जिलाधिकारी ने नवगठित रंवाई–दून मैक्सी कैब के वाहनों के संचालन पर अग्रिम आदेश तक लगाई रोक
मदन पैन्यूली
बड़कोट। अपर जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद नौगांव व
बड़कोट में बीते 6 दिनों से चल रही टैक्सी यूनियन की हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गई है। एडीएम ने नवगठित रवांई–दून मैक्सी कैब के अंतर्गत संचालित वाहनों के संचालन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।
बीते 11 अगस्त से यमुना वैली टैक्सी मालिक वेलफेयर सोसाइटी तथा यमुनोत्री बडकोट टैक्सी मैक्सी कैब यूनियनों की एक सूत्रीय मांग नवगठित यूनियन को बंद करने को लेकर हड़ताल की हुई थी। जिससे यमुना घाटी में स्थानीय लोगों सहित यमुनोत्री धाम आने वाले देश–विदेश के श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की समस्याओं को देखते हुए तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया। गुरुवार को अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बड़कोट में पहुंचकर टैक्सी यूनियनों के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्र में आवागमन की व्यवस्था सुचारू करने तथा के शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए गए। साथ ही बड़कोट व नौगांव यूनियन के मालिक व चालकों की मांग के अनुरूप अपर जिलाधिकारी ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी कर अग्रिम आदेश तक नवगठित टैक्सी यूनियन के वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी । जिसके बाद यमुना वैली टैक्सी मालिक वेलफेयर सोसाइटी व यमुफनोत्री बडकोट टैक्सी यूनियन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली। टैक्सी यूनियन की हड़ताल वापस होने ग्रामीण क्षेत्रों के मुसाफिरों ने भी राहत की सांस ली है जिन क्षेत्रों में बीते 6 दिनों से
टैक्सियों के न चलने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित था। बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल तथा तीनों टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।