HTML tutorial

26/11 हमले पर दुर्रानी के खुलासे में कुछ नया नहीं : रिजिजू

Pahado Ki Goonj

पूर्व एनएसए महमूद अली दुर्रानी ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है कि उनके देश के एक आतंकवादी संगठन ने साल 2008 में मुंबई हमले को अंजाम दिया था। रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत के रुख से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। इस खुलासे में कुछ भी नया नहीं है।’

इससे पहले दिन में, दुर्रानी ने कहा था कि मुंबई में आतंकवादी हमले को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि ‘सीमा पार आतंकवाद का यह क्लासिक उदाहरण है।’

दुर्रानी ने इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस में 19वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन में कहा, ‘घृणायोग्य इस बात को मैं स्वीकार करता हूं कि पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन ने 26/11 के मुंबई हमले को अंजाम दिया था। यह सीमापार आतंकी गतिविधि का एक क्लासिक उदाहरण है।’

लेकिन, दुर्रानी ने इस बात पर जोर दिया कि हाफिज सईद और लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी ने जिस आतंकवादी हमले को अंजाम दिया, उनमें पाकिस्तान सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। पाकिस्तान में कथित तौर पर ढिलाई से चलाए गए मुकदमे में साल 2016 में जकीउर रहमान लखवी को जमानत मिल गई थी।

Next Post

अमेरिका ने की उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की ‘कड़ी निंदा’

विदेश विभाग के कार्यवाहक प्रवक्ता मार्क टोनर ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका उत्तर कोरिया द्वारा रविवार रात बैलिस्टिक मिसाइल दागने की कड़ी निंदा करता है। यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है जो स्पष्ट रूप से उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर मिसाइल […]

You May Like