- उत्तरकाशी जनपद नौगांव विकासखंड विकासखंड पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं कृषि बागवानी के क्षेत्र में अग्रसर महिला रही सुलोचना गौड़ ने गोडर व खाटल क्षेत्र के बागवानों को फसलों की क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए उप जिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। गौड ने पत्र में कहा है कि नौगांव विकास खण्ड के गोडर,खाटल क्षेत्र के दर्जनों गांवों में इस वर्ष बागवानी कर रहे काश्तकारों को मौसम की बेरुखी से फसल खराब होने के कारण लागत तक नहीं मिल पा रही है।सेब, आड़ू, खुमानी सहित अन्य बागवानी फसलों की पैदावार बेहद कम है।समय पर बारिस न होना तथा ओलावृष्टि से फसलों को भारी क्षति हुई है।जिससे बागवानी करने वाले काश्तकारों में मायूसी है।गौड़ ने उप जिलाधिकारी बड़कोट से मांग की है संबंधित विभाग के द्वारा सभी काश्तकारों को फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए सरकारी स्तर से राहत राशि मिलनी चाहिए।ताकि बागवानी करने वाले काश्तकार बीज व खाद की कीमत अदा कर सकें
Post Views: 931
Wed Jul 18 , 2018
श्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री – 1110 कुल यात्री – 787463 श्री हेमकुंड साहिब जी आने वाले यात्री— 741 कुल यात्री– 113609 चारधाम यात्रा अपडेट दिनांक – 18-07-2018 श्री बद्रीनाथ धाम – 787463 श्री केदारनाथ धाम*- 630990 श्री गंगोत्री धाम – 364097 श्री यमुनोत्री धाम – 331224 श्री […]