HTML tutorial

Uttarkashi गंगोरी नाल्ड में वाहन दुर्घटना की सूचना डी एम मोके पर पहुंचे,घायलों को लाया जा रहा है अस्पताल

Pahado Ki Goonj

Uttarkashi  गंगोरी नाल्ड में वाहन दुर्घटना की सूचनाडी एम मोके पर पहुंचे,घायलों को लाया जा रहा है अस्पताल

आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के तहसील भटवाडी के गंगोरी नाल्ड में कार खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुयी है। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान मौके पर।

वाहन 6लोग सवार बताये जा रहे हैं। घायलों को जिल अस्पताल में लाया जा रहा है।गंगोरी में दुघटनाग्रस्त वाहन जिसमे एक कि मौत हो गई।मृतक का नाम भरत सिंह पुत्र सुंदर सिंह है।घायलों में मुकेश चौहान, अजयपाल, भरोषा पँवार, धर्मेंद्र, अजबीर व बुद्धि सिंह शामिल हैं।

जिनमे दो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है गंगोरी में दुघटनाग्रस्त वाहन जिसमे एक कि मौत हो गई।मृतक का नाम भरत सिंह पुत्र सुंदर सिंह है।घायलों में मुकेश चौहान, अजयपाल, भरोषा पँवार, धर्मेंद्र, अजबीर व बुद्धि सिंह शामिल हैं।जिनमे दो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है

Next Post

यमनोत्री यात्रिओ को फंसा देख उत्तराखण्ड पुलिस का जवान अजय दत्त अपनी जान की परवाह किये बगैर ही यात्रिओ को बचाने गाड़ी के पास पहुंच गया सभी सात यात्रिओ को बचाते हुए जवान खुद चोटिल हो गया

उत्तरकाशी डाबरकोट का 400 मीटर सड़क मार्ग अब डेंजर जोन में बदल गया है यह मार्ग अब लगातार नासूर बन रहा है, मार्ग खुलने और बन्द का सिलसिला पिछले छह दिनों से लगातार जारी है, पुलिस और (sdrf)एसडीआरएफ  टीम भी लगातार यात्रिओ की सुरक्षा को लेकर घटना स्थल पर तैनात […]

You May Like