- उत्तरकाशी टैम्पो बाइक की टक्कर छह घायल एक की हालत हायर सेंटर किया रैफर Madanpainuly – – उत्तरकाशी के रतूड सेरा के पास एक बाइक एवं छोटी हाथी वाहन आपस में टकराने से बाइक सवार एक व्यक्ति गम्भीर घायल हुए। जिसे जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने सीएमएस को प्राथमिक उपचार कर अस्पताल से वाहन की व्यवस्था कर देहरादून रैफर करने के निर्देश दिये। जबकि दूसरा बाइक सवार का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं छोटा हाथी सवारी एक परिवार के चार सदस्य सामान्य है जिन्हे मामूली चोट आयी है।
जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान धनारी क्षेत्र के अरूणाचल प्रदेश में सडक हादसे में मृतक आईटीबीपी जवान अनिल राणा को मोक्ष घाट में सलामी एवं श्रद्धांजलि देकर उत्तरकाशी को लौट रहे थे। रास्ते में रतूड सेरा के पास एक बाइक एवं छोटी हाथी वाहन के आपस में भीडने से घायल को त्वरित अपना वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उन्होने सभी के हालचाल जाना एवं उपस्थित डाक्टरों को बेहतर स्वास्थ्य उपचार करने के निर्देश दिया। इस दौरान एक बाइक सवार गम्भीर घायल होने पर उन्हे तत्काल सीएमएस बी एस रावत को जिला अस्पताल से वाहन की व्यवस्था एवं खर्चे के इंतजाम कर देहरादून रैफर करने के निर्देश दिया। जबकि अन्य घायल को बेहतर स्वास्थ्य उपचार करने के निर्देश दिये।
बाइक सवार सिगोट निवासी विकास गम्भीर घायल तथा पंकज सामान्य घायल जबकि छोटा हाथी सवारी इन्द्र ब्रह्मखाल निवासी धीरेन्द्र पंवार उनके पत्नी रामप्यारी देवी, बच्चे अनीष एवं महेश सामान्य है। जिन्हे उपचार कर घर भेजा गया।
Post Views: 844
Tue Jul 3 , 2018
उत्तराखंड के चार धाम यात्रा 02/07/2018 श्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री – 1998 कुल यात्री – 762028 श्री हेमकुंड साहिब जी आने वाले यात्री—946 कुल यात्री- *चारधाम यात्रा अपडेट* *दिनांक* – 02-07-18 *श्री बद्रीनाथ धाम* – 762028 *श्री केदारनाथ धाम*- 626629 * श्री गंगोत्री धाम* – 355658 *श्री यमुनोत्री […]