अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर डोईवाला स्पोर्ट क्लब द्वारा खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजित किया गया जिसमें डोईवाला छेत्र के लगभग 50 राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर के खिलाडीयो को क्लब की तरफ से सम्मानित किया गया
आज डोईवाला नगर पालिका हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुची जुडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी ब्लेक बेल्ट कनिका नेगी ने
खिलाडीयो को पुरस्कृत करते हुवे कहा कि युवा देश का गोरव है और हमे इनको बुरी आदतों से बचाना है ग्रामीण छेत्रो में बहुत सी प्रतिभाएं है जिन्हें निखारने की आवश्यकता है और डोईवाला स्पोर्ट क्लब समय समय खोलो के केम्प आयोजित करता है
वरिष्ठ पत्रकार हरीश कोठारी ने कहा कि डोईवाला में बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना कर डोईवाला न नाम रोशन किया है डोईवाला स्पोर्ट क्लब के अध्यक्ष कार्यक्रम सयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि क्लब जल्द ही डोईवाला में 10 दिवसीय वालीवाल केम्प का आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम में सुषमा चौधरी, मोहित शर्मा व नरेन्द्र नेगी ने कहा की खिलाडीयो को नशे की लत से बचने के लिए खेलो पर ध्यान देना चाहिए गोरव मल्होत्रा,विक्रम नेगी ओर सागर मनवाल ने भी अपने विचार रखे क्लब ने हाल ही में नेपाल से जीत कर आये माउंट लिट्रा स्कूल के खिलाडीयो अनुकृत पुंडीर,सार्थक कंसल,वन्स सिंह,राहिल कुरेसी,सक्षम पवार,आयुष परमार के अलावा और कई खिलाडीयो ओर कोचों राकेस जोसी,निशा परवीन,किरण अरोड़ा कनिका नेगी राजेस यादव,को भीसम्मानित किया गया कार्यक्रम में मदन मोहन बिल्जवांन,नन्द बहादुर,सन्तोष,दीक्षित,अरविंद शर्मा, निशा परवीन,विजय शर्मा,कृष्ण पाल शर्मा, राकेस कोठारी,भूपेंद्र प्रसाद,आइसा परवीन,सलोचना रावत,देवेन्द प्रसाद के अलावा कई लोग उपस्थित थे