HTML tutorial

उत्तरकाशी में नगर निकाय निर्वाचन को सफलतापूर्वक व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 74 मतदान पार्टीया रवाना हुई।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी में नगर निकाय निर्वाचन को सफलतापूर्वक व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 74 मतदान पार्टीया रवाना हुई।                                                          उत्तरकाशी/ जनपद में नगर निकाय चुनाव को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों में 74 मतदान पार्टी रवाना कर दी गई है .।मतदान कराने के ,लिए सभी मतदान पार्टियों को संबोंधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकरी डा. आषीश चौहान ने कहा कि सभी मतदान कार्मिक मतदान सामाग्री प्राप्त कर चैक लिस्ट से मिलान कर लें। ताकि किसी सामाग्री की कमी न हो, उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक मतदान कराना मतदान कर्मियों का दायित्व हैं। इसलिए कर्तव्य निष्ठ पारदर्शिता व निष्पक्षता से मतदान कराना सुनिश्चित  करें। उन्होंने कहा कि शालीनता से कार्यो का सम्पादन कर अनावश्यक बहस में न पड़े, पीठासीन अधिकारी अपने मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधी में प्रचार सामाग्री कतई न लगी हो, यह सुनिश्चित कर लें तथा प्रत्याशियों के बस्ते(टेबल) भी 100 मीटर के बाहर लगी हो। उन्होंने कहा कि मतदान की गोपनियता बनाएं रखें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान पार्टीयों अपने मतदेय स्थलों में ही रात्रि विश्राम करेंगे तथा उनके भोजन की व्यवस्था मतदेय स्थलों पर ही की गई हैं। उन्होंने निर्देश दिए की प्रातः 8 बजे अनिवार्य रूप मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेंगे तथा मतदान प्रारम्भ होने की सूचना भी देंगे। उन्होंने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी मतदान पार्टीयों की पहुंचने की सूचना मतदेय स्थल पर कंट्रोल रूम को देंगे तथा रविवार को मतदान दिवस पर प्रत्येक घंटे मतदान की सूचना भी कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान प्रेक्षक प्रकाश चंद दुमका, अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक ददनपाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, सौरभ असवाल, पूरण सिंह राणा, अनुराग आर्य, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, परियोजना निर्देशक आरएस रावत,सीवीओ डा. प्रलंयकरनाथ, जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद थे।

Next Post

अमृतसर,राजासांसी गाँव में निरंकारी भवन में बिस्फोट से 3 लोगों की मौत 8 से अधिक घायल

अभी 1घण्टे45 मिनट पूर्व अमृतसर,राजासांसी गाँव में निरंकारी भवन में बिस्फोट से 3 लोगों की मौत 8 से अधिक घायल। इन घायलों की सेवा मानवीय दृष्टि रखते हुए सभी को सेवा करने की आवश्यकता है। जांच शीघ्र जनता के समक्ष आनि चाहिए। क्या ये पन्थ के लोग  इस कृत्य करने […]

You May Like