देहरादून, कला से देश की समृद्धि का बोध होता है,देश में कला को बढ़ावा देने के लिए जिज्ञासा रखने वाले चित्रकार अरविन्द गैरोला ने बताया है कि उत्तर भारत की 15 दिवसीय आर्ट गैलरी का शुभारंभ 30 अप्रैल से किया जा रहा है इस में देश के कला कारों की कलाकृतियों का ग्रुप प्रदर्शन किया जाएगा कला को जिवित रखने के लिए कलाकार की कलाओं के लिए की गई सोच के लिए की गई मेहनत का अवलोकन करने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं! देखे
आगे देखें पिछले प्रदर्शनी