HTML tutorial

लोकप्रिय मुख्यमंत्री धामी के तीन बेमिसाल वर्ष पूर्ण होने पर प्रतापनगर में उनका लाईव संदेश सुना

Pahado Ki Goonj

सेवा सुशासन और विकास के तीन बेमिसाल वर्ष पूर्ण होने, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के इस कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आज प्रदेश भर में हुए कार्यक्रमों के तहत हमारे विकासखंड मुख्यालय प्रतापनगर में हुए कार्यक्रम में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का लाइव संदेश सुना गया।

प्रतापनगर मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री विजय सिंह पँवार जी रहे तो विशिष्ट अतिथि ओबीसी आयोग के अध्यक्ष,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री संजय नेगी जी रहे, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, व मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़कर सम्मान किया गया,साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापनगर के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कर्यक्रम प्रस्तुत किए गए, इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया गया तो स्वास्थ्य विभाग, स्वयं सहायता समूह की कुछ गॉव की महिलाओ को भी पुरुस्कृत किया गया. ब्लॉक मुख्यालय प्रतापनगर में आज सम्मानित होने वाले ग्राम प्रधानो /प्रशासकों में लिखवार गांव के चंद्रशेखर पैन्यूली, बनाली के श्री सतपाल सिंह रावत जी, खेत की श्रीमती मधु रावत जी, पुजार गांव की जसोदा देवी उनियाल जी, ओनाल गांव के श्री युद्धवीर राणा जी, डोड़ग थापला के श्री रणवीर सिंह चौहान जी, कोठगा की श्रीमती ऊषा पँवार जी सहित नगर पंचायत लम्बगांव की सभासद श्रीमती मनीषा बिष्ट जी रहे.
कार्यक्रम की पहली वक्ता नवनियुक्त खण्ड विकास अधिकारी सुश्री श्रव्या गोयल ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री विजय सिंह पँवार जी ने भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी व कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ने इन तीन वर्षो में ऐतिहासिक कार्य किए. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व ओबीसी आयोग के अध्यक्ष श्री संजय नेगी जी ने केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की धामी सरकार की तमाम जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी व सख्त भूकानून व यूसीसी कानून लागू होने पर खुशी व्यक्त की साथ ही लव जेहाद के बढ़ते मामलो पर चिंता जताई, टिहरी झील के चारों तरफ प्रस्तावित रिंग रोड़ को उन्होंने क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. अन्य वक्ताओं में नगर पंचायत लम्बगांव के युवा अध्यक्ष श्री रोशन रांगड़ जी, भाजपा प्रतापनगर के मंडल अध्यक्ष श्री त्रिलोक रावत जी रहे, कार्यक्रम का समापन तहसीलदार श्री आनंद पाल जी द्वारा सभी के धन्यवाद देने के साथ हुआ,कार्यक्रम का संचालन राइका प्रतापनगर के प्रवक्ता श्री वामदेव भट्ट जी के द्वारा किया गया,कार्यक्रम में सभी के लिए दोपहर भोज की व्यवस्था भी रही, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न गांव से पहुंची महिलाएं उपस्थित रही.
कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोविन्द रावत जी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री हर्षमणी सेमवाल जी,जिला मंत्री श्रीमती ममता पँवार जी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री जयेंन्द्र सेमवाल जी, मंडल अध्यक्ष सेम मुखेम श्री बसंत सिंह चौहान जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री संजय पैन्यूली जी, श्री रमेश रावत जी मंचसीन रहे.
सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में आज उपस्थित लोगों में श्री मोर सिंह पोखरियाल जी,श्री रंजन भंडारी जी,श्री शिव सिंह बिष्ट जी,श्री दिनेश भट्ट जी,श्री चंदन बगियाल जी,श्री मुरारी रांगड़ जी, श्री विवेक भट्ट जी, श्री राम सिंह जी,श्री महेश पैन्यूली जी,श्री दीवान सिंह जी, श्री अरविन्द नौटियाल जी,श्री राजेंद्र रावत जी,श्री सुमेर सिंह रावत जी,श्रीमती सुषमा भट्ट जी,श्री विकास नौटियाल जी,श्री रवि पँवार जी, सहित प्रतापनगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलभूषण त्यागी जी,सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्री पूरण सिंह पयाल जी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री रजवंत रांगड़ जी, उद्यान विभाग  सहायक  विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार जी,प्रधानाचार्य राइका गल्याखेत श्री दिवाकर प्रसाद पैन्यूली जी,खाद्य विभाग के श्री चौहान जी, श्री विपिन पैन्यूली जी, श्री रावत जी,जेई श्री अंकित पोखरियाल जी, ग्राम विकास अधिकारी श्री जयप्रकाश शाह जी, श्री विजयप्रकाश भट्ट जी, श्री दिनेश कुलियाल जी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्री महेश खंडवाल जी,कृषि विभाग के श्री मनोज कुमार , श्री रमोला ,श्री पवन मिश्रवाण जी, श्री बिजेंद्र डिमरी , श्री अभिषेक शाह , आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती सेमवाल  श्रीमती सीमा पैन्यूली जी, श्रीमती संगीता पैन्यूली ,कविता महर जी,बबीता देवी जी, संगीता देवी जी,रश्मि देवी जी, रुषना देवी जी, प्रमिला देवी जी, पूजा देवी जी, बसंती देवी जी,सरिता देवी जी,विजय लक्ष्मी देवी जी सहित राइका प्रतापनगर के कई छात्र छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रहे.
चंद्रशेखर पैन्यूली

Next Post

उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर प्रयास करते रहना होगा। :- निशंक

उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर प्रयास करते रहना होगा। :- निशंक राज्य सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर जिले में विधानसभा क्षेत्रों के स्तर पर आयोजित किये गए भव्य समारोह उत्तरकाशी :- राज्य सरकार के तीन साल पूर्ण होने के […]

You May Like