प्रमोद हत्याकांड के 02 आरोपी गिरफ्तार ,03 आरोपीयों को पथरी पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
हरिद्वार, ( सoपुरुषोत्तम खरोला ) थाना पथरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 3-3-25 को ग्राम शिवगढ़ में दो पक्षो में हुये झगड़े में प्रमोद की मृत्यु हो गई थी,प्रमोद हत्याकांड के 02 आरोपी शिवगढ़ प्राइमरी स्कूल के पास खखड़े होने की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार फोर्स लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे व आवश्यक बल प्रयोग कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। दोनों व्यक्तियों से प्रमोद हत्याकांड के बारे में पूछताछ की गई तो दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि साहब हमसे गलती हो गई है, हमें माफ कर दो।उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को कारण गिरफ्तारी कर हिरासत में लिया गया। इसके बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । प्रमोद हत्याकांड में पुलिस द्वारा पहले ही तीन अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । शेष अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशें दी जा रही है!गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम ,
दिलीप पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम शिवगढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार
,अनिल पुत्र पाले राम निवासी ग्राम शिवगढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार,पुलिस टीम में
रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष पथरी,उ.नि.रोहित कुमार,कां. नारायण सिंह, कां राकेश नेगी,कां 715 जितेंद्र पुंडीर,कां. राजीव बिष्ट में सामिल थे