गौकशी करने वालों पर चला पथरी पुलिस का डंडा

Pahado Ki Goonj

गौकशी करने वालों पर चला पथरी पुलिस का डंडा*

*80 किलोग्राम गौमांस मय उपकरण व एक मोटरसाइकिल के साथ एक महिला अभियुक्ता गिरफ्तार*

  थाना पथरी
 हरिद्वार में वाहन चैकिंग के दौरान चौकी प्रभारी फेरूपुर को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पदार्था में एक घर मे गोकशी हो रही है, उपरोक्त सूचना पर चौकी प्रभारी अपनी फोर्स के साथ ग्राम पदार्था में मुखबिर के बताएं घर में दबिश दी गई, मौके से एक व्यक्ति भाग निकला तथा मौके से एक महिला को हिरासत में लिया गया घर की तलाशी ली गई तो घर से 80 किलोग्राम गौ मांस मय उपकरणों के बरामद किया गया! तत्पश्चात महिला से नाम पता पूछते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर हस्व कायदा गिरफ्तार गया । उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरोध थाना हाजा पर गोवंश अधिनियम के अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता को बाद विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशें दी जा रही है। मु.अ.स.-175/25 धारा – 3/5/11 उत्तराखंड गौ संतान संरक्षण अधिनियम

गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता इस प्रकार  से है 

साजिदा पत्नी मुमतियाज ग्राम पदार्था थाना पथरी जनपद हरिद्वार,फरार अभियुक्त का नाम पता*
सलीम पुत्र मुर्सलीन निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ,बरामदगी का विवरण में अभियुक्त गणों के कब्जे से 80 किलो गौ मांस मय उपकरण बरामद हुआ।पुलिस टीम में 
 उ.नि .सुधांशु कौशिक, चौकी प्रभारी फेरुपुर,हे.कां 270 शिवराज सिंह,कां 1157 आदेश चौहान,कां 676 विरेन्द्र चौहान
,म.कां 35 रचना सामिल थे !

Next Post

पथरी पुलिस ने प्रमोद हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार इनके 3 साथी पहले जेल जा चुके हैं

प्रमोद हत्याकांड के 02 आरोपी गिरफ्तार ,03 आरोपीयों को पथरी पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। हरिद्वार, ( सoपुरुषोत्तम खरोला ) थाना पथरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 3-3-25 को ग्राम शिवगढ़ में दो पक्षो में हुये झगड़े में प्रमोद की मृत्यु हो गई […]

You May Like