देहरादून दिनांक 30 मई 2024,
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून विरेंद्र प्रसाद भट्ट, ने अवगत कराया है कि गढ़वाल मंडल एवं कुमांऊ मंडल के भूतपूर्व सैनिकों / सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायुसेना एवं पुलिस / अर्धसैनिक बल में भर्ती हेतु 17 जून 2024 से 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य सैनिक विश्राम गृह देहरादून में किया जायेगा। जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 10 जून 2024 से 15 जून 2024 तक ‘जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय, देहरादून में किया जायेगा। बाकी अन्य जनपदों के प्रशिक्षणार्थियों का चयन सम्बन्धित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा चयनित कर प्रशिक्षणार्थियों को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर राज्य सैनिक विश्राम गृह 15-सी कालीदास मार्ग हाथीबडकला देहरादून में 16 जून 2024 तक भेजना सुनिश्चित करेगें।
प्रशिक्षण के लिए आयु 17) से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अकों से) हों (भारतीय मूल के गोरखा हेतू केवल 10वीं पास) है। वजन 46 कि० ग्रा० तथा सीना 77-82 से० मी० होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाणपत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्डस ऑफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डेमिनिटी बॉड साथ में लाना अनिवार्य है। पूर्ण जानकारी हेतू कार्यालय से सम्पर्क करें। (मो० न०7895148803/9027067438) |
अप्रत्याशित आपदाएं बन रही चुनौतीः हसनैन
Thu May 30 , 2024
अप्रत्याशित आपदाएं बन रही चुनौतीः हसनैन एनडीएमए और यूएसडीएमए की ओर से टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन एनडीएमए के सदस्य ले. जनरल सैयद अता हसनैन ने परखीं चारधाम यात्रा की तैयारियां देहरादून। जलवायु परिवर्तन के चलते अप्रत्याशित आपदाएं लगातार चुनौती बनती जा रही हैं। इनका पूर्वानुमान लगा पाना भी मुश्किल […]
